दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बंधु मान सिंह नाम के इस आरोपी को गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है और वह पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांटेड है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक चाइनीज पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। जांचकर्ताओं का कहना है कि कथित साजिश में उसकी भूमिका की अब आगे जांच की जा रही है।
