Badshah Maybach collaboration: लग्जरी फैशन अब सिर्फ क्लासिक सूट, विंटेज कारें या पुरानी रॉयल लाइफस्टाइल तक सीमित नहीं रह गया है। बल्कि अब यह ट्रेंड बदल रहा है। और इसका ताजा उदाहरण जर्मन लग्जरी ब्रांड Maybach Icons of Luxury का भारतीय रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर बादशाह के बीच एक शानदार कोलैबोरेशन है। Maybach ने बादशाह के साथ मिलकर स्पेशल लिमिटेड-एडिशन आईवियर की एक लाइन तैयार की है, और यह किसी भारतीय सेलिब्रिटी के साथ ब्रांड की पहली डिजाइन पार्टनरशिप है।
