IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को घरेलू सीरीज में मिली क्लीन स्वीप हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है। वहीं कोलकाता टेस्ट में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का पिच को लेकर दिए गए बयान से बीसीसीआई काफी नाराज है। रिपोट्स के मुताबिक, बीसीसीआई भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के हालिया बयान से खुश नहीं है। लेकिन अभी कोई कार्रवाई की संभावना नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के प्रदर्शन के आधार पर गंभीर के भविष्य पर फैसला किया जाएगा।
