
Pakistan Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सलामती की खबरों को लेकर पड़ोसी मुल्क में काफी हंगामा मचा हुआ है। कई दिनों से सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में इमरान खान की मौत से जुड़ी अफवाहों पर चर्चाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में इमरान खान के बेटे कासिम खान के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इन अफवाहों को और हवा दे दिया है। बता दें कि इमरान खान पिछले दो सालों से पाकिस्तान के रावलपिंडी के जेल में कैद हैं। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने जेल प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए हैं।
मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी का बड़े आरोप
पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने अदियाला जेल प्रशासन और फेडरल अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जेल अधिकारी 27 अक्टूबर से PTI संस्थापक इमरान खान से किसी को भी मिलने नहीं दे रहे, जबकि अदालत ने ऐसी मुलाकातों की अनुमति दी हुई है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में अफरीदी ने कहा कि इमरान खान को जानबूझकर “अलग-थलग” रखा जा रहा है और उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं आने दी जा रही। उन्होंने बताया कि खान के परिवार के लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया गया।
27 अक्टूबर से नहीं मिलने दिया गया!
अफरीदी के मुताबिक, 27 अक्टूबर के बाद से न तो वकील, न डॉक्टर, न पार्टी नेता और न ही परिवार के सदस्य इमरान खान से मिल पाए हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पास उनकी हालत की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि किसी भी तरह की मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि अधिकारियों ने भरोसा दिया था कि मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक बात नहीं होगी, फिर भी जेल प्रशासन ने मुलाकात की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया। अफरीदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जेल में खान की बहनों के साथ बदसलूकी की गई। मुख्यमंत्री अफरीदी ने चेतावनी दी कि अगर अदालत ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया, तो PTI को सड़कों पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “हम पीछे नहीं हटेंगे, जरूरत पड़ी तो आंदोलन की अगुवाई खुद करेंगे।” इसके साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इमरान खान की सेहत को लेकर आ रही चिंताजनक रिपोर्टों का भी जिक्र किया।
समर्थक कर रहे हैं बस एक ही ंमांग
अफरीदी ने इमरान खान की तबीयत को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में आ रही रिपोर्टों का ज़िक्र करते हुए बताया कि पार्टी की सबसे बड़ी चिंता खान की सेहत को लेकर है। उन्होंने कहा, “दुनिया भर में उनकी हालत को लेकर खबरें चल रही हैं, हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि इमरान खान कैसे हैं।” उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ भी निजी स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। अफरीदी ने कहा कि सरकार और सैन्य तंत्र ने उनका पासपोर्ट ब्लॉक कर दिया है और यह सब राजनीतिक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अदियाला जेल के अधिकारी कानून को नजरअंदाज़ कर रहे हैं। उनका कहना है कि अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें इमरान खान से मिलने की इजाज़त नहीं दी जा रही। उन्होंने इस मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट के रवैये पर भी नाराज़गी जताई। अफरीदी का कहना है कि चीफ जस्टिस उनसे मिलने को तैयार नहीं हैं और अदालत PTI को किसी भी तरह की राहत नहीं दे रही।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।