Get App

WhatsApp fraud: सावधान! QR कोड स्कैन करना WhatsApp यूजर्स को पड़ सकता है भारी, सरकारी एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

WhatsApp fraud: सरकारी एजेंसी I4C ने WhatsApp यूजर्स को चेतावनी दी है कि साइबर ठग QR कोड और मैसेज के जरिए आपके अकाउंट का एक्सेस ले सकते हैं। जिसके बाद आपके अकाउंट को म्यूल अकाउंट के तौर पर यूज किया जा सकता है। इसलिए यूजर्स को Linked Devices चेक कर लॉगआउट करना चाहिए।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 3:46 PM
WhatsApp fraud: सावधान! QR कोड स्कैन करना WhatsApp यूजर्स को पड़ सकता है भारी, सरकारी एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी
सावधान! QR कोड स्कैन करना WhatsApp यूजर्स को पड़ सकता है भारी, सरकारी एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

WhatsApp fraud: आज के समय में WhatsApp का यूज ज्यादा बढ़ गया है। चैटिंग से लेकर फाइल ट्रांसफर तक सभी जरूरी काम इसी ऐप से किए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके सोशल मीडिया ऐप्स पर हमेशा स्कैमर्स की नजर रहती है? अगर नहीं, तो सरकार की तरफ से जारी वॉर्निंग एडवाइजरी को ध्यान से पढ़ें। दरअसल, साइबर ठग अब एक ऐसे आसान ट्रिक से लोगों को लूट रहे हैं, जिसमें न कोई OTP लगता है, न कोई लिंक। बस एक WhatsApp मैसेज और आपका पूरा अकाउंट खतरे में।

इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय की I4C एजेंसी ने एक अलर्ट जारी किया है और बताया है कि ठग तेजी से पैसे कमाने का लालच देकर लोगों का WhatsApp हाइजैक कर रहे हैं, और इस चक्कर में हजारों लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो चुके हैं।

एडवाइजरी के मुताबिक, ऐसे अकाउंट्स को असल में किराए पर लिए गए 'म्यूल WhatsApp अकाउंट' के जैसे यूज किया जाता है। यहां तक कि आपके अकाउंट से दूसरे लोगों को शिकार तक बनाया जा सकता है।

स्कैमर्स WhatsApp पर भेजते हैं QR Code 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें