WhatsApp fraud: आज के समय में WhatsApp का यूज ज्यादा बढ़ गया है। चैटिंग से लेकर फाइल ट्रांसफर तक सभी जरूरी काम इसी ऐप से किए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके सोशल मीडिया ऐप्स पर हमेशा स्कैमर्स की नजर रहती है? अगर नहीं, तो सरकार की तरफ से जारी वॉर्निंग एडवाइजरी को ध्यान से पढ़ें। दरअसल, साइबर ठग अब एक ऐसे आसान ट्रिक से लोगों को लूट रहे हैं, जिसमें न कोई OTP लगता है, न कोई लिंक। बस एक WhatsApp मैसेज और आपका पूरा अकाउंट खतरे में।
