Commodity Roundup: वेयरहाउसिंग खेती का एक जरूरी हिस्सा है। खेत से बाजार तक का सफर लंबा होने के कारण और फसलों के रखरखाव के लिए वेयरहाउसिंग की जरुरत होती है । अगर किसान फसल संभालकर न रखें तो वो खराब हो जाएगी और किसानों को उनके फसलों के उचित दाम नहीं मिलेगी।
