Gold-Silver price : शुक्रवार,28 नवंबर को सुबह इंडियन फ्यूचर मार्केट में सोने और चांदी के रेट में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। सोने की हाजिर डिमांड में बढ़त और दिसंबर में US फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की बढ़ती उम्मीदों के कारण सोने में तेजा आई है। MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर फिलहाल 0.39% बढ़कर 1,25,999 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, MCX सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.85% बढ़कर 1,63,849 रुपए प्रति kg पर ट्रेड कर रही है।
