Market news : ग्लोबल मार्केट से साफ संकेत नहीं हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है। उधर थैंक्स गिविंग डे के चलते कल अमेरिकी बाजार बंद थे। आज भी आधे दिन का ही कामकाज होगा। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
NSE: वायदा के लॉट साइज में बदलाव
NSE, जनवरी सीरीज से डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज में बदलाव करेगा। निफ्टी का रिवाइज्ड कॉन्ट्रैक्ट लॉट 75 से 65 तो बैंक निफ्टी का 35 से 30 हो जाएगा। 30 दिसंबर को निफ्टी,बैंक निफ्टी, निफ्टी फाइनेंस और निफ्टी मिड सिलेक्ट के मौजूदा लॉट की आखिरी मंथली एक्सपायरी होगी।
GAIL: अनुमान से ज्यादा बढ़े ट्रांसमिशन टैरिफ
GAIL को दोहरी मार लगी है। PNGRB ने ट्रांसमिशन टैरिफ सिर्फ 12 परसेंट बढ़ाया है। कंपनी चाहती थी कि टैरिफ 20 परसेंट बढ़े। यह बढ़त 1 जनवरी 2026 से लागू होगी।
US के पीस प्लान पर गंभीर: पुतिन
बाजार का सेंटिमेंट सुधारने वाली खबर है। रुस-यूक्रेन की जंग खत्म होने की उम्मीद बढ़ी है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि US के पीस प्लान पर गंभीर बातचीत के लिए तैयार हैं। ट्रंप का प्रस्ताव पीस डील का आधार हो सकता है।
3 दिसंबर को खुलेगा Meesho का IPO
e-commerce platform कंपनी Meesho का IPO 3 दिसंबर को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 105-111 रुपए प्रति शेयर। इस आईपीओ से कंपनी की 5,421 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
Q2 GDP आंकड़े आज, 7.4% ग्रोथ संभव
आज शाम 4 बजे दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े आएंगे। CNBC-TV18 POLL के मुताबिक इकोनॉमी Q2 में 7.4% की रफ्तार से बढ़ सकती है।
GIFT Nifty 19 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,424 के आसपास कारोबार कर रहा है। इससे आज बाजार में सुस्ती रहने के संकेत मिल रहे हैं।
थैंक्स गिविंग डे के चलते कल अमेरिकी बाजार बंद थे। आज भी आधे दिन का ही कामकाज होगा।
शुक्रवार को एशियाई स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले हफ़्ते ग्लोबल इक्विटीज़ में तेज़ उछाल के बाद मोमेंटम कम होने के संकेत नजर आ रहे हैं। निक्केई में 0.05 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.49 फीसदी की तेजी है। हैंग सेंग 0.02 की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.68 फीसदी की तेजी में है। कोस्पी में 1.19 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि शांघाई कंपोजिट हरे निशान में है।
पिछले दो सेशन में खरीदार बने रहने के बाद, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 27 नवंबर को 1255 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने उसी दिन 3940 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।