Get App

Silver Price Today: ऑल टाइम हाई के करीब चांदी, मार्च के अंत तक 65 डॉलर का दिखा सकता है लेवल

Silver Price Today: चांदी की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचती नजर आई। मज़बूत इंडस्ट्रियल डिमांड, सप्लाई में कमी और अगले महीने US फेडरल रिजर्व के रेट कट की बढ़ती उम्मीदों से सपोर्ट मिला

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 2:01 PM
Silver Price Today: ऑल टाइम हाई के करीब चांदी, मार्च के अंत तक 65 डॉलर का दिखा सकता है लेवल
स्पॉट चांदी 1.4% बढ़कर $54.18 प्रति औंस हो गई, जो $54.50 प्रति औंस के अपने रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच गई और इसकी वीकली बढ़त 7.4% प्रति औंस तक पहुंच गई।

Silver Price Today: चांदी की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचती नजर आई। मज़बूत इंडस्ट्रियल डिमांड, सप्लाई में कमी और अगले महीने US फेडरल रिजर्व के रेट कट की बढ़ती उम्मीदों से सपोर्ट मिला। स्पॉट चांदी 1.4% बढ़कर $54.18 प्रति औंस हो गई, जो $54.50 प्रति औंस के अपने रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच गई और इसकी वीकली बढ़त 7.4% प्रति औंस तक पहुंच गई।

भारत में चांदी की कीमतें ग्लोबल बढ़त के हिसाब से रहीं और ₹173 प्रति ग्राम और ₹1.73 लाख प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं, जो इन्वेस्टर्स और ज्वैलर्स दोनों की लगातार दिलचस्पी को दिखाता है।

एनालिस्ट्स ने कहा कि यह तेज़ी ज़्यादा इंडस्ट्रियल ऑफ़टेक, खासकर सोलर और इलेक्ट्रॉनिक्स से और लगातार इन्वेस्टमेंट डिमांड के कॉम्बिनेशन से आ रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वाइस प्रेसिडेंट अक्ष कंबोज ने कहा, "चांदी की बढ़त को स्पेक्युलेशन के बजाय असली, अंदरूनी डिमांड से सपोर्ट मिला है।"दिसंबर में US रेट कट की उम्मीदों ने सेंटिमेंट को और बूस्ट किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें