Get App

Dhurandhar Controversy: रिलीज पहले विवादों में घिरी रणवीर सिंह की 'धुरंधर', दिल्ली हाईकोर्ट तक जा पहुंचा मामला

Dhurandhar Controversy: दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर फिल्म धुरंधर की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। फैमली का आरोप है कि फिल्म में उनकी लाइफ और कई चीजों को गलत तरीकों से दिखाया गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 5:44 PM
Dhurandhar Controversy: रिलीज पहले विवादों में घिरी रणवीर सिंह की 'धुरंधर', दिल्ली हाईकोर्ट तक जा पहुंचा मामला
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पर बैन की हो रही मांग

Dhurandhar Controversy: अशोक चक्र और सेना पदक विजेता दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज़ पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। अपनी याचिका में, परिवार ने दावा किया है कि फिल्म में मेजर शर्मा के जीवन, सीक्रेट मिशन और शहादत को भारतीय सेना या उनके कानूनी उत्तराधिकारियों से परमीशन लिए बिना बड़े पैमाने पर दिखाया गया है।

मीडिया में अटकलों और ऑनलाइन टॉक ने फिल्म धुरंधर को मेजर शर्मा की कहानी से कनेक्ट कर दिया है, लेकिन याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म निर्माताओं ने परिवार से किसी भी प्रकार की बात नहीं की है।

याचिका में उनके परिवार ने ये भी कहा कि शहीद कोई "व्यावसायिक वस्तु नहीं हैं" और किसी को भी ये हक नहीं है कि वह अपने फायदे के लिए साथ ही बिना पूरा सच जाने, सम्मान और उनके लोगों की स्वीकृति लिए बिना किसी सोल्जर की लाइफ को बडे पर्दे पर दिखाए। उन्होंने याचिका में ये भी कहा है कि शहीद के मरणोपरांत व्यक्तित्व अधिकारों और उनकी परिवार की निजता और सम्मान का उल्लंघन किया जा रहा है। फिल्म में दिखाए गए सीन में नेशनल सिक्योरिटी को लेकर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।

याचिका में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी बात की गई है, जिसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि फिल्म में संवेदनशील सैन्य रणनीति, घुसपैठ की तकनीक और संचालन प्रक्रियाओं को अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ADGPI) से मंज़ूरी के बिना दिखाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें