Get App

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Teaser: 'प्रभु एक सुंदर-सुशील कन्या...', संजय मिश्रा-महिमा चौधरी अपनी दूसरी शादी के लिए हैं बिल्कुल तैयार

DPDSTeaser: 'बाबू जी करने चले है ब्याह...' दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के टीज़र को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। संजय मिश्रा के साथ महिमा चौधरी की बेहद नैचुरल केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 3:51 PM
Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi Teaser: 'प्रभु एक सुंदर-सुशील कन्या...', संजय मिश्रा-महिमा चौधरी अपनी दूसरी शादी के लिए हैं बिल्कुल तैयार
संजय मिश्रा दूसरी शादी के लिए हैं बिल्कुल तैयार

DPDSTeaser: संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी इन दिनों खूब चर्चा में है। अब उनकी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। टीजर में व्योम यादव एक्साइटेड होकर बताते हैं कि उन्हें “मां मिल गई”, और फिर शुरू होती है मजेदार कहानी। कुछ समय पहले ही दोनों की “शादी” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसके बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

टीज़र की शुरुआत में संजय मिश्रा यानी दुर्लभ प्रसाद बड़ी मासूमियत से प्रार्थना करते दिखते हैं- “हे बजरंगबली, अगर मेरी कुंडली में दूसरी शादी लिखी हो, तो किसी सभ्य, पढ़ी-लिखी, सुंदर और कला-प्रेमी लड़की से करा देना। जैसे किसी दुआ का तुरंत जवाब मिलता हो, ठीक उसी वक्त महिमा चौधरी की धांसू एंट्री होती है।

यहीं से कहानी में एक प्यारी, हल्की-फुल्की शरारत घुलना शुरू हो जाती है। आगे चलकर व्योम यादव अचानक एक्साइटेड होकर बताते हैं कि उन्हें “मां मिल गई”, और फिर शुरू होता है मजेदार कॉमेडी ड्रामा है । जब दुर्लभ प्रसाद को महिमा से मिलने के लिए कहा जाता है, तो मिश्रा जी अपने अंदाज़ में मुस्कुराते हुए कहते हैं—“हम लड़के वाले हैं… मां को खुद ही आकर मुझे देखना पड़ेगा!”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें