Get App

आपके पास है यह शेयर तो सावधान, SEBI ने NCLT में किया मुकदमा, ये है पूरा मामला

SEBI Investigation: अगर यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है, तो सतर्क हो जाएं क्योंकि कंपनी पर सेबी की नजरें टेढ़ी हुई है। सेबी ने कंपनी के खिलाफ एनसीएलटी में याचिका दर्ज की है, और आगे की कार्रवाई के लिए भी बढ़ रही है। माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स ने तो पहले से याचिका डाला हुआ है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और सेबी इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों कर रही है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 5:02 PM
आपके पास है यह शेयर तो सावधान, SEBI ने NCLT में किया मुकदमा, ये है पूरा मामला
SEBI का दावा है कि Jindal Poly ने ग्रुप कंपनियों में निवेश को जो राइट ऑफ किया, उससे इसे ₹760 करोड़ का नुकसान हुआ और कंपनी ने इसका खुलासा निवेशकों के सामने नहीं किया, जो कि नियमों का उल्लंघन है।

Jindal Poly Films on SEBI Radar: जिंदल पॉली फिल्म्स (Jindal Poly Films) के खिलाफ बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एक याचिका दायर की है। सेबी ने ग्रुप की कंपनियों में किए गए निवेशकों को राइट-ऑफ करने से जुड़े मामले की शुरुआती जांच के बाद यह कदम उठाया है। सेबी ने एनसीएलटी को यह भी बताया कि वह जिंदल पॉली के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी के माइनॉरिटी इंवेस्टर्स ने पहले से ही जिंदल पॉली के खिलाफ एनसीएलटी में मामला दर्ज कराया हुआ है।

Jindal Poly के खिलाफ SEBI पहुंचा NCLT, क्या है पूरा मामला?

बाजार नियामक सेबी का दावा है कि जिंदल पॉली ने ग्रुप कंपनियों में निवेश को जो राइट ऑफ किया, उससे इसे ₹760 करोड़ का नुकसान हुआ और कंपनी ने इसका खुलासा निवेशकों के सामने नहीं किया, जो कि नियमों का उल्लंघन है। सेबी ने कंपनी के खिलाफ जांच तब शुरू की थी, जब इसके माइनॉरिटी इंवेस्टर्स ने सवाल उठाए थे। जांच में सामने आया कि जिंदल पॉली ने जिंदल इंडिया पावरटेक में निवेश किया था, जिन्हें बाद में राइट-ऑफ कर दिया गया, और इससे निवेशकों को ₹760 करोड़ का नुकसान हुआ। यह राइट-ऑफ और डिस्पोजल थोड़ा-थोड़ा करके कई वित्त वर्षों में किया गया जिससे यह किसी एक वित्त वर्ष में बड़े नुकसान के रूप में नहीं दिखाई दिया। इसके खुलासे में पारदर्शिता की कमी ने शेयरों पर इसके वास्तविक असर को छिपा दिया जोकि सेबी के नियमों का उल्लंघन था। सेबी ने एनसीएलटी को यह भी बताया कि वह जिंदल पॉली के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में है।

सितंबर तिमाही का टल गया रिजल्ट!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें