Jindal Poly Films on SEBI Radar: जिंदल पॉली फिल्म्स (Jindal Poly Films) के खिलाफ बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एक याचिका दायर की है। सेबी ने ग्रुप की कंपनियों में किए गए निवेशकों को राइट-ऑफ करने से जुड़े मामले की शुरुआती जांच के बाद यह कदम उठाया है। सेबी ने एनसीएलटी को यह भी बताया कि वह जिंदल पॉली के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी के माइनॉरिटी इंवेस्टर्स ने पहले से ही जिंदल पॉली के खिलाफ एनसीएलटी में मामला दर्ज कराया हुआ है।
