Ashoka Buildcon को NHAI ने किया बैन, झटके पर 6% टूटे शेयर, ये है पूरा मामला

Ashoka Buildcon Share Price: अशोका बिल्डकॉन को NHAI ने अपने मौजूदा या आने वाले प्रोजेक्ट्स की बिड्स में शामिल होने पर बैन लगा दिया है। इसके चलते निवेशक घबरा उठे और धड़ाधड़ शेयरों की बिकवाली करने लगे। इस बिकवाली के दबाव में शेयर धड़ाम हो गए। जानिए NHAI ने अशोका बिल्डकॉन पर यह बैन क्यों लगाया है और कब तक लगा रहेगा?

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने Ashoka Buildcon को अपने किसी बिड में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक महीना या इसके खिलाफ चल रही एक्सपर्ट कमेटी की जांच पूरी होने तक लगा रहेगा।

Ashoka Buildcon Share Price: हाईवे बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोका बिल्डकॉन इस समय भारी दिक्कतों से जूझ रही है जिसकी आंच में इसके शेयर बुरी तरह झुलस गए। NHAI ने कंपनी को अपनी किसी बिड में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है यानी कि अशोका बिल्डकॉन के लिए एनएचएआई के बिड में शामिल होने पर 'नो एंट्री' का बोर्ड लग चुका है। इस झटके पर आज इसके शेयर 6% से अधिक टूट गए। मुनाफावसूली का दबाव इतना तेज है कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद अब भी यह काफी दबाव में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.45% की गिरावट के साथ ₹177.75 पर है। इंट्रा-डे में यह 6.08% फिसलकर ₹172.90 तक आ गया था।

Ashoka Buildcon पर NHAI ने क्यों लगाया प्रतिबंध?

नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अशोका बिल्डकॉन को अपने किसी बिड में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक महीना या इसके खिलाफ चल रही एक्सपर्ट कमेटी की जांच पूरी होने तक लगा रहेगा। कंपनी के खिलाफ NH-66 पर अरूर से से थुरावूर थेक्कू सेक्शन में 6-लेन एलीवेटेड कोरिडोर पर दो प्रीकास्ट गिर्डर्स गिरने को लेकर जांच चल रही है। इसमें से एक गिर्डर एक कॉमर्शियल गाड़ी पर गिरी थी जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई थी।


कंपनी का कहना है कि इसे बुधवार 26 नवंबर को एनएचएआई से इस मामले में कारण बताओ नोटिस मिला है। गुरुवार को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह पब्लिक सेफ्टी को खतरे में डालने वाले आरोपों से इनकार करती है। कंपनी का कहना है कि जो दुर्घटना हुई है, वह अचानक और अप्रत्याशित परिस्थितियों में हुई है और इसमें कंपनी की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है जिससे हादसा होता। कंपनी के मुताबिक जो दुर्घटना हुई थी, वह एक हाइड्रोलिक जैक के एकाएक फेल होने चलते हुई। कंपनी ने सफाई दी है कि सामान ढोने वाली जिस गाड़ी पर गिर्डर गिरा था, वह गाड़ी निर्माण हो रहे प्रतिबंधित एरिया में चला गया था।

अशोका बिल्डकॉन का कहना है कि जरूरत के मुताबिक और नियम से सभी सेफ्टी मानकों और प्रोटोकॉल का लगातार पालन किया है। फिलहाल यह दिक्कत से जूझ रही ह और एनएचएआई से इसे जो नोटिस मिला है, उस पर कंपनी का कहना है कि वित्तीय असर का कैलकुलेशन अभी किया जा रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी एक्सचेंजों को दी जाएगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

अशोका बिल्डकॉन के शेयर पिछले साल 31 दिसंबर 2024 को ₹319.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार ही महीने में 50.45% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹158.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Paytm Share Price: गोल्डमैन ने 123% बढ़ाया टारगेट तो चहके निवेशक, इस कारण ब्रोकरेज है तगड़ा बुलिश

GAIL Share Price: टैरिफ में उम्मीद से कम बढ़ोतरी, शेयर धड़ाम, भारी गिरावट से सहमे निवेशक

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।