Paytm Share Price: गोल्डमैन ने 123% बढ़ाया टारगेट तो चहके निवेशक, इस कारण ब्रोकरेज है तगड़ा बुलिश

Paytm Share Price: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने रेटिंग के साथ-साथ टारगेट प्राइस को भी करीब 123% यानी दोगुने से अधिक बढ़ाया तो पेटीएम के शेयर रॉकेट बन गए। जानिए ब्रोकरेज फर्म के इस पॉजिटिव रुझान की वजह और फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों का टारगेट प्राइस अब क्या है?

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की रेटिंग को अपग्रेड कर न्यूट्रल से खरीदारी कर दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस भी ₹705 से 122.69% बढ़ाकर ₹1570 कर दिया।

Paytm Share Price: फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन यह ग्रीन है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने इसका टारगेट प्राइस करीब 123% बढ़ाया तो निवेशक चहक उठे और धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी करने लगे। निवेशकों के इस रुझान पर शेयर उछल पड़े और इंट्रा-डे में बीएसई पर 2.49% की बढ़त के साथ ₹1325.20 पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी से शेयर अब भी मजबूत स्थिति में हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 3.32% की बढ़त के साथ ₹1335.90 पर है।

क्या है Paytm का टारगेट प्राइस?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की रेटिंग को अपग्रेड कर न्यूट्रल से खरीदारी कर दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस भी ₹705 से 122.69% बढ़ाकर ₹1570 कर दिया। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसके शेयरों पर दबाव बना रहा नियामकीय माहौल कंपनी के लिए अब बेहतर हो रहा है। इसे पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी में रिकवरी के शुरुआती संकेत, कमाई की बेहतरीन विजिबिलिटी और अहम प्रोडक्ट्स के फिर से लॉन्च होने से सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इससे कंपनी को 20% से अधिक की रेवेन्यू ग्रोथ को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म को अगले एक से दो साल में पेमेंट चार्जेज पर पॉजिटिव नियामकीय पहल और बाजार में दबदबा बढ़ाने को लेकर सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि तीन से चार साल में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन दोगुने से अधिक हो सकता है।


एक और ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल ने पिछले महीने पेटीएम की रेटिंग को डबल अपग्रेड कर रिड्यूस से खरीदारी कर दी थी और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹1500 कर दिया था। यह कंपनी के लिए दूसरा हाइएस्ट टारगेट प्राइस है। वेंचुरा ने इसके शेयरों के लिए सबसे अधिक ₹2,074 का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 19 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।

अब तक कभी छू नहीं पाया आईपीओ प्राइस

पेटीएम के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 18 नवंबर 2021 को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर ₹2150 के भाव पर जारी हुए थे लेकिन आज तक यह इस भाव को छू भी नहीं पाया है। पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों के चाल की बात करें तो 11 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹652.30 पर था जिससे आठ ही महीने में यह 107.27% उछलकर 10 नवंबर 2024 को एक साल के हाई ₹1352.05 पर पहुंच गया।

GAIL Share Price: टैरिफ में उम्मीद से कम बढ़ोतरी, शेयर धड़ाम, भारी गिरावट से सहमे निवेशक

Sudeep Pharma IPO Listing: 23% प्रीमियम पर ₹593 का शेयर लिस्ट, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।