Share Buyback: मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई करने वाली कंपनी न्यूरेका लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 28 नवंबर को 5% उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के बोर्ड से शेयर बायबैक की मंजूरी मिलने की खबर के बाद आई, जिसके चलते निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि वह अपने कुल 5.8 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदेगी, जो कंपनी की 5.79% हिस्सेदारी के बराबर है। बायबैक के लिए शेयरों का भाव 330 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो इसके गुरुवार के बंद भाव से लगभग 20% अधिक है। कंपनी ने बताया कि वह इस शेयर बायबैक पर कुल 19.14 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
शेयर बायबैक को टेंडर ऑफर रूट के जरिए किया जाएगा, जिसका मतलब है कि शेयर पहले से तय कीमत पर वापस खरीदे जाएंगे, जो इस मामले में 330 रुपये प्रति शेयर है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर 2025 तय किया गया है। इसका मतलब है कि 11 दिसंबर के क्लोजिंग तक जिन निवेशकों के पास न्यूरेका के शेयर होंगे, वही इस बायबैक में हिस्सा ले सकेंगे।
न्यूरेका ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह भी कहा है कि कंपनी के प्रमोटर शेयर बायबैक प्रोसेस में हिस्सा लेने का इरादा नहीं रखते हैं। हालांकि बायबैक प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी बढ़कर 68.97% हो जाएगी, जो अभी 64.97% है।
न्यूरेका के शेयरों में कोविड-19 महामारी के दौरान जबरदस्त उछाल आया था और अक्टूबर 2021 में यह 2,316.6 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद पिछले चार सालों में स्टॉक में लगभग 90% तक की गिरावट आ चुकी है। इतना ही नहीं, यह शेयर अब अपने 400 रुपये के आईपीओ प्राइस से भी नीचे कारोबार कर रहा है।
शुक्रवार को खबर लिखते समय कंपनी के शेयर अपनी 5 प्रतिशत की अपर सर्किट सीमा 289.60 रुपये पर लॉक थे। इसका मार्केट कैप करीब 275 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।