Refex Industries Share Price: रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 28 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.5 फीसदी तक उछलकर 363.60 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। यह ऑर्डर पॉन्ड ऐश और बॉटम ऐश की खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है। यह काम एक बड़े घरेलू बिजनेस समूह ने दिया है और इसे चार महीने में पूरा किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत Refex Industries खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन- पूरा ऑपरेशन मैनेज करेगी। कंपनी ने यह भी साफ किया कि यह पूरी तरह घरेलू ऑर्डर है और इसे देने वाली इकाई से प्रमोटर्स या ग्रुप कंपनियों का कोई संबंध नहीं है।
सितंबर में Refex Industries की सहायक Venwind Refex Power Ltd (VRPL) को एक प्रमुख स्वतंत्र बिजली उत्पादक से बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट मिला था। VRPL ने गुजरात में विंड प्रोजेक्ट्स के लिए विंड टरबाइन जेनरेटर (WTGs) और ट्यूबलर टावर की सप्लाई को लेकर टर्म शीट साइन की थी।
यह कॉन्ट्रैक्ट 474.45 करोड़ रुपये का था। इसमें WTGs का डिजाइन, प्रोक्योरमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, कमीशनिंग और फाउंडेशन कास्टिंग व इरेक्शन के लिए सुपरवाइजरी सपोर्ट शामिल है। 142.3 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मार्च 2026 तक पूरे होंगे। बाकी 332.1 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मार्च 2027 तक पूरे किए जाएंगे।
Refex Industries के शेयरों का हाल
दोपहर 12 बजे के करीब, रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर 9.83 फीसदी की तेजी के साथ 351.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले 6 महीनों में इस शेयर में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 27 फीसदी तक टूट चुका है।
Refex Industries का बिजनेस क्या है
Refex Industries का मुख्य बिजनेस रेफ्रिजरेंट गैसों का निर्माण और सप्लाई है। ये एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन और इंडस्ट्रियल कूलिंग में इस्तेमाल होती हैं। कंपनी कोल्ड चेन, HVAC और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को गैसें सप्लाई करती है।
कंपनी ऐश मैनेजमेंट (pond ash/bottom ash), रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स, और अपनी सहायक कंपनियों के जरिए विंड टरबाइन सप्लाई जैसे क्षेत्रों में भी काम करती है। इससे इसका बिजनेस अब गैस मैन्युफैक्चरिंग से आगे बढ़कर मल्टी-सर्विस इंडस्ट्रियल ऑपरेशंस तक फैल चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।