Sudeep Pharma IPO Listing: फार्मा, फूड और न्यूट्रीशन सेक्टर्स को 200 से अधिक प्रोडक्ट्स की सप्लाई करने वाली सुदीप फार्मा के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 93 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹593 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹733.95 और NSE पर ₹730.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 23% से अधिक लिस्टिंग गेन (Sudeep Pharma Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹736.90 (Sudeep Pharma Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 24.27% मुनाफे में हैं।
Sudeep Pharma IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
सुदीप फार्मा का ₹895.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-25 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 93.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 213.08 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 116.72 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 15.65 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹95.00 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹1 की फेस वैल्यू वाले 1,34,90,726 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹75.81 करोड़ मशीनरी की खरीदारी और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
Sudeep Pharma के बारे में
वर्ष 1989 में बनी सुदीप फार्मा 100 से अधिक देशों में फार्मा एक्सीपिएंट्स, फूड ग्रेड मिनरल्स और स्पेशल्टी न्यूट्रीशन इंग्रेडिएंट्स बनाकर सप्लाई करती है। 50 हजार टन की कुल क्षमता के साथ यह छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी चलाती है। यह कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, पोटैशियम और सोडियम जैसे मिनरल्स पर काम करती है। यह फार्मा, फूड और न्यूट्रीशन सेक्टर्स को 200 से अधिक प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है। इसके पास खुद की आरएंडडी की क्षमता है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹62.32 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹133.15 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹138.69 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 7% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹511.33 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹31.27 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹130.08 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। जून 2025 तिमाही के आखिरी में कंपनी पर ₹ 135.97 करोड़ का टोटल कर्ज था जबकि रिजर्व और सरप्लस में ₹668.52 करोड़ पड़े थे।