Meesho IPO : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म MEESHO का आईपीओ 3 दिसंबर को खुल रहा है। जबकि इसकी क्लोजिंग 5 दिसंबर को होगी। इसका प्राइस बैंड 105 से 111 रुपए प्रति शेयर है। वहीं, इश्यू साइस 5421 करोड़ रुपए का है, जिसमें 4250 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है। वहीं, 1,171 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है। आईपीओ की लॉट साइज 135 शेयर की है। बता दें कि मीशो ने अपने IPO के लिए इस साल जुलाई में कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। इस आईपीओ को SEBI से अक्टूबर 2025 में मंजूरी मिली। कंपनी के प्रमोटर विदित आत्रे और संजीव कुमार हैं। आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है। वहीं, इसकी रजिस्ट्रार, Kfin Technologies है।
इस इश्यू और कंपनी के कारोबार और ग्रोथ आउटलुक पर चर्चा करने के लिए कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर और CTO संजीव कुमार और CFO धीरेश बंसल जुड़े।
इस बातचीत में संजीव कुमार ने कहा कि पिछले 2 साल में कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही है। कंपनी का फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव रहा है। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में NAV ग्रोथ 44 फीसदी रही है। इस अवधि में कंपनी की ऑर्डर ग्रोथ 50 फीसदी से ज्यादा रही है। कारोबार में अच्छी ग्रोथ से IPO लाने का फैसला लिया गया है। कंपनी के 12 फीसदी कस्टमर देश के 8 बड़े शहरों से हैं। अफोर्डेबल प्रोडक्ट की मांग पूरे देश में है। कंपनी का टियर-2 और टियर-3 शहरों पर भी फोकस है।
कंपनी के CFO धीरेश बंसल ने कहा कि आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और AI पर होने वाले निवेश में होगा। AI से ग्राहकों को शॉपिंग अनुभव अच्छा होता है। पिछले 3 साल में यूजर बेस काफी बढ़ा है। मार्केटिंग और टैलेंट पर भी खर्च होगा। FY25 में कंपनी की आय 10,000 करोड़ रुपए रही। लॉजिस्टिक के लिए सेलर्स को चार्ज करते हैं। सेलर्स के विज्ञापन के लिए भी चार्ज करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की ज्यादातर आय लॉजिस्टिक से आती है। विज्ञापन का योगदान अभी ज्यादा नहीं है। लेकिन विज्ञापन के मार्जिन काफी अच्छे हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।