GAIL Share Price: टैरिफ में उम्मीद से कम बढ़ोतरी, शेयर धड़ाम, 6% की भारी गिरावट से सहमे निवेशक

GAIL Share Price: लंबे समय से ट्रांसमिशन टैरिफ में बदलाव का इंतजार हो रहा था और अब जब हुआ तो उम्मीद से कम बढ़ोतरी पर गेल के शेयरहोल्डर्स निराश हो गए। इस वजह गेल के शेयर धड़ाम हो गए। जानिए टैरिफ कितना बढ़ा है, कितने की उम्मीद थी और इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है?

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
GAIL की मांग थी कि ट्रांसमिशन टैरिफ को बढ़ाकर प्रति MMBtu ₹78 किया जाए लेकिन 33% की बढ़ोतरी की मांग के मुकाबले 12% की बढ़ोतरी हुई है।

GAIL Share Price: महारत्न कंपनी गेल के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि गुरुवार की देर शाम पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने ट्रांसमिशन टैरिफ रिविजन ऑर्डर जारी कर दिए और इसमें टैरिफ को उम्मीद से कम बढ़ाया गया है। लंबे से इस रिविजन का इंतजार हो रहा था और जब यह आया भी तो कम बढ़ोती पर इसके शेयर धड़ाम हो गए और 6% से अधिक नीचे आ गए। फिलहाल बीएसई पर यह 5.50% की गिरावट के साथ ₹173.70 पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 6.53% टूटकर ₹171.80 तक आ गया था। पिछले साल 6 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹213.30 पर था जिससे तीन ही महीने में यह 29.40% टूटकर 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹150.60 पर आ गया था।

अब कितना है टैरिफ और क्या थी मार्केट की उम्मीद?

रिवाइज्ड टैरिफ के मुताबिक नए ट्रांसमिशन टैरिफ को अब प्रति MMBtu (मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट) ₹65.7 कर दिया है जोकि पहले ₹58.6 था। इस टैरिफ में 12% की बढ़ोतरी की गई है। वहीं कंपनी की मांग थी कि इसे बढ़ाकर प्रति MMBtu ₹78 किया जाए यानी कि 33% की बढ़ोतरी की मांग के मुकाबले 12% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का भी अनुमान था कि टैरिफ में 20% की बढ़ोतरी होगी। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में गेल के मैनेजमेंट ने कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी से इस साल कंपनी का ट्रांसमिशन ईबीआईटीडीए ₹1200 बढ़ेगा और अगले साल करीब ₹1350 करोड़ जुड़ेगा।


GAIL के शेयरों पर क्या रुझान है ब्रोकरेज फर्मों का?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि इस बार के टैरिफ रिविजन में एक्चुअल और फ्यूचर कैपेक्स और ऑपेक्स (ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर) पर विचार नहीं किया गया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि रेगुलेटर ग्राहकों पर एक ही बार में पूरा असर नहीं डालना चाहती है। बता दें कि रिवीजन ऑर्डर में कहा गया है कि अगली बार टैरिफ में बदलाव के समय वास्तविक और आने वाले समय के कैपेक्स और ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर, ट्रांसमिशन लॉस, वर्किंग डेज, रेवेन्यू शेयर एडजस्टमेंट्स जैसे कई बदलावों पर विचार किया जाएगा जोकि वित्त वर्ष 2028 में होगा और 1 अप्रैल 2028 से प्रभावी होगा। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ₹215 के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

एक और ब्रोकरेज फर्म यूबीएस का कहना है कि टैरिफ हाइक ने निराश किया है और वास्तव में जो टैरिफ हाइक है यानी कि रियलाइज्ड टैरिफ और भी कम हो सकता है। यूबीएस का कहना है कि 12% टैरिफ हाइक का मतलब रियलाइज्ड टैरिफ में भी इतनी ही बढ़ोतरी नहीं है। हालांकि यूबीएस का कहना है कि अगर वित्त वर्ष 2028 तक के लिए स्थगित किए गए सारे पैरामीटर्स पर इसी बार विचार किया गया होता तो ग्राहकों पर भारी वित्तीय दबाव पड़ता। यूबीएस ने ₹215 के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

Sudeep Pharma IPO Listing: 23% प्रीमियम पर ₹593 का शेयर लिस्ट, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।