Get App

Gainers & Losers: Paytm, Ashoka Buildcon, GAIL और JK Cement समेत ये 10 शेयर, खास वजहों से रही तेज हलचल, वीकेंड बना शानदार

Gainers & Losers: लगातार दो दिनों तक ग्रीन रहने के बाद आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट रेड जोन में बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज पेटीएम (Paytm), अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon), गेल (GAIL) और जेके सीमेंट (JK Cement) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 16:16
Gainers & Losers: Paytm, Ashoka Buildcon, GAIL और JK Cement  समेत ये 10 शेयर, खास वजहों से रही तेज हलचल, वीकेंड बना शानदार

One97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹1321.20 (+2.18%)
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की रेटिंग को अपग्रेड कर न्यूट्रल से खरीदारी की और टारगेट प्राइस भी ₹705 से बढ़ाकर ₹1570 किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.56% उछलकर ₹1338.95 पर पहुंच गए।

Sudeep Pharma । मौजूदा भाव: ₹773.70 (+30.47%)
फार्मा, फूड और न्यूट्रीशन सेक्टर्स को 200 से अधिक प्रोडक्ट्स की सप्लाई करने वाली सुदीप फार्मा के ₹593 के शेयर आज ₹733.95 पर लिस्ट होने बाद उछलकर ₹795.80 पर पहुंच गए यानी कि आईपीओ निवेशक 34.20% मुनाफे में पहुंच गए।

63 Moons Tech । मौजूदा भाव: ₹907.05 (+15.98%)
एनसीएलटी ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) की सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी दी और 12 साल पुराने विवाद के समाधान का रास्ता साफ हुआ तो इसकी पैरेंट कंपनी 63 मून्स टेक्नोलॉजीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹938.45 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।

Refex Industries । मौजूदा भाव: ₹346.70 (+8.23%)
रेफ्रिजरेंट गैस बनाने वाली रेफेक्स इंडस्ट्रीज को एक बड़ी कंपनी से पॉन्ड/बॉटम ऐश की खुदाई, लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन का करीब ₹100 करोड़ का ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.50% उछलकर ₹363.60 पर पहुंच गए।

Nureca । मौजूदा भाव: ₹294.50 (+4.99%)
मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई करने वाली कंपनी न्यूरेका लिमिटेड के बोर्ड ने शेयर बायबैक की मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹294.50 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

Ashoka Buildcon । मौजूदा भाव: ₹177.75 (-3.45%)
NHAI ने अशोका बिल्डकॉन को अपने किसी बिड में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में आज 6.08% टूटकर ₹172.90 पर आ गए। NHAI का लगाया हुआ प्रतिबंध एक महीना या इसके खिलाफ चल रही एक्सपर्ट कमेटी की जांच पूरी होने तक लगा रहेगा। कंपनी के खिलाफ NH-66 पर अरूर से से थुरावूर थेक्कू सेक्शन में 6-लेन एलीवेटेड कोरिडोर पर दो प्रीकास्ट गिर्डर्स गिरने को लेकर जांच चल रही है। इसमें से एक गिर्डर एक कॉमर्शियल गाड़ी पर गिरी थी जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई थी।

GAIL । मौजूदा भाव: ₹176.10 (-4.19%)
पीएनजीआरबी ने ट्रांसमिशन टैरिफ को उम्मीद से कम बढ़ाया तो गेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.53% टूटकर ₹171.80 पर आ गए। पीएनजीआरबी ने टैरिफ को 12% बढ़ाकर प्रति MMBtu (मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट) ₹65.7 कर दिया है। वहीं कंपनी की मांग इसे 33% बढ़ाने की थी और ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का भी अनुमान था कि टैरिफ में 20% की बढ़ोतरी होगी।

Yatharth Hospital । मौजूदा भाव: ₹707.30 (-8.24%)
4.4 लाख शेयरों यानी 0.55% होल्डिंग की ब्लॉक डील पर यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.58% टूटकर आज ₹697.00 पर आ गए। यह डील प्रति शेयर ₹719.6 के भाव पर ₹32 करोड़ में हुई।

JK Cement । मौजूदा भाव: ₹5732.00 (-1.98%)
प्रति शेयर ₹5,762.50 के भाव पर 1.67 लाख से अधिक शेयरों की ₹96.45 करोड़ में बल्क डील पर जेके सीमेंट के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.98% टूटकर ₹5732.00 पर आ गए।।

Bombay Dyeing । मौजूदा भाव: ₹144.00 (-0.83%)
बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का पातालगंगा प्लांट 28 नवंबर से 18 दिसंबर तक मेंटेनेंस के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा। इस खुलासे पर बॉम्बे डाइंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.24% टूटकर ₹143.40 पर आ गए। इस प्लांट में काम बंद होने पर कंपनी का उत्पादन करीब 7500 टन गिर जाएगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि उसके पास पर्याप्त रिजर्व स्टॉक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें