Get App

खाते में है जीरो बैलेंस तब भी निकल जाएगा 10,000 रुपये, ये खास सुविधा बदल देगी आपकी इमरजेंसी प्लानिंग

प्रधानमंत्री जन धन योजना के जीरो बैलेंस खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा से बिना पैसे भी 10,000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं। यह व्यवस्था गरीब और मध्यम वर्ग के लिए आपात स्थिति में तुरंत नकदी पाने का बड़ा सहारा है

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 4:29 PM
खाते में है जीरो बैलेंस तब भी निकल जाएगा 10,000 रुपये, ये  खास सुविधा बदल देगी आपकी इमरजेंसी प्लानिंग

बैंक खाते में एक पैसा न होने पर भी 10,000 रुपये निकालने का मौका मिले, तो क्या आप विश्वास करेंगे? प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए जीरो बैलेंस खाते इसी चमत्कार को साकार करते हैं। ये सुविधा गरीब और मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही है, खासकर आपात स्थिति में तुरंत नकदी की जरूरत पड़ने पर। आइए जानते हैं इस ओवरड्राफ्ट व्यवस्था का पूरा राज और कैसे इसका सही फायदा उठाएं।

ओवरड्राफ्ट क्या है, कैसे काम करता है?

ओवरड्राफ्ट का मतलब है बैंक का अस्थायी उधार, जब खाता शून्य या नकारात्मक बैलेंस में चला जाए। जनधन खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं होती, फिर भी आप 10,000 तक पैसे निकाल सकते हैं। जैसे ही खाते में पैसे जमा होंगे, बैंक खुद कटौती कर लेगा। इस पर मामूली ब्याज लगता है, लेकिन प्रक्रिया इतनी तेज है कि लोन अप्लाई करने की झंझट से बच जाते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं, ये सुविधा इमरजेंसी कैश की कमी दूर करने का सबसे आसान तरीका है।

मिलने वाले बड़े फायदे

- तत्काल राहत: अचानक मेडिकल खर्च या यात्रा के लिए पैसे फटाक से मिल जाते हैं, बिना कागजी कार्रवाई के।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें