गोल्ड की कीमतों में 28 नवंबर को तेजी दिखी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अगले महीने इंटरेस्ट रेट में कमी करने की उम्मीद से गोल्ड की चमक बढ़ी है। हालांकि, कीमतें 2 हफ्तों के हाई पर पहुंच जाने के बाद 28 नवंबर को मुनाफावसूली से तेजी थोड़ी सुस्त पड़ गई। स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़कर 4,162 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 4,221.30 डॉलर प्रति औंस था।
