Get App

Gold Rate Today: अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद से गोल्ड में तेजी, नवंबर में 4% उछला सोना

Gold Rate Today: कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 401 रुपये यानी 0.32 फीसदी के उछाल के साथ 1,25,905 रुपये प्रति 10 ग्राम था। विदेश में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़कर 4,162 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 4,221.30 डॉलर प्रति औंस था

Your Money Deskअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 5:04 PM
Gold Rate Today: अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद से गोल्ड में तेजी, नवंबर में 4% उछला सोना
इस हफ्ते गोल्ड में 2.4 फीसदी तेजी आई है।

गोल्ड की कीमतों में 28 नवंबर को तेजी दिखी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अगले महीने इंटरेस्ट रेट में कमी करने की उम्मीद से गोल्ड की चमक बढ़ी है। हालांकि, कीमतें 2 हफ्तों के हाई पर पहुंच जाने के बाद 28 नवंबर को मुनाफावसूली से तेजी थोड़ी सुस्त पड़ गई। स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़कर 4,162 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 4,221.30 डॉलर प्रति औंस था।

गोल्ड फ्यूचर्स में 0.32 फीसदी उछाल

इंडिया में Gold Futures में अच्छी तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 401 रुपये यानी 0.32 फीसदी के उछाल के साथ 1,25,905 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 12,846 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट का भाव 11,775 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट का भाव 9,634 रुपये प्रति ग्राम था।

नवंबर में गोल्ड ने दिया 4 फीसदी रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें