Realme C85 5G: अगर आप एक किफायती बजट में अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। दरअसल, चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारत में अपना फ्लैगशिप फोन Realme C85 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दिसंबर की शुरुआत में देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी के इस हैंडसेट में LCD स्क्रीन, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 7,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अब चलिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
