भारत ने नया भूकंप जोन मैप जारी किया है, जिसमें पहली बार पूरी हिमालयी बेल्ट को सबसे ऊंची जोखिम श्रेणी जोन 6 में रखा गया है। यह बदलाव भूकंप डिजाइन कोड के नए अपडेट के साथ किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब भारत के 61% हिस्से को मध्यम से लेकर बहुत ज्यादा भूकंप-जोखिम वाला क्षेत्र माना गया है।
