iQOO 15 भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

iQOO 15 launch: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO 15 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुक है। iQOO 15 में AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7,000mAh की बैटरी मिलेगी।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
iQOO 15 भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स

iQOO 15 launch: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO 15 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुक है। iQOO 15 में AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही डिवाइस में लेटेस्ट Android 16 बेस्ड OriginOS 6 भी मिल रहा है। इसके अलावा, फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए सिंगल-लेयर वीसी कूलिंग सिस्टम लगा चलिए अब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

iQOO 15 के स्पेसिफिकेशन

iQOO 15 में 6.85-इंच का Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इस डिवाइस को पावरफुल बनाने के लिए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में LPDDR5x Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज देखने को मिलती है। इस डिवाइस को 12GB + 256GB और 16GB + 512GB RAM और अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है।


कंपनी के मुताबिक, iQOO 15 OriginOS 6 से लैस होगा। चीन में पहले से उपलब्ध यह नया यूजर इंटरफेस, Apple के Liquid Glass डिजाइन जैसा दिखता है। इसमें गोल ऐप आइकन, स्मूद और कर्व्ड एज वाले विजेट मिलते हैं। यह सिस्टम रियल-टाइम ब्लर इफेक्ट, प्रोग्रेसिव ब्लर और स्टैक्ड नोटिफिकेशन जैसे अपग्रेड भी लाता है।

इसमें एक और नया फीचर Atomic Island है, जो Apple के डायनामिक आइलैंड से इंस्पायर्ड है। यह स्क्रीन पर लाइव अलर्ट दिखाता है और यूजर्स को स्टॉपवॉच शुरू या बंद करने और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने जैसे काम आसानी से करने देता है।

कैमरा की बात करें तो iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 100x डिजिटल जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा, फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इसमें डॉल्बी विजन भी है। यह फोन धूल और पानी से भी सुरक्षित है।

iQOO 15 की कितनी है कीमत?

iQOO 15 के 12GB + 256GB वेरिएंट को 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी प्रभावी कीमत ₹64,999 है। वहीं, 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन इसकी प्रभावी कीमत 71,999 रुपये है। ग्राहक इस डिवाइस को ₹2,709/महीने से शुरू होने वाली नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स के तहत खरीदारों को ₹7,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या फिर एक्सचेंज पर ₹7,000 तक का ऑफर मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ₹1,000 का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। फोन की सेल प्रायोरिटी पास यूजर्स के लिए 27 नवंबर से शुरू होगी, जबकि बाकी सभी लोग इसे 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे।

यहा भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra के फीचर्स लीक, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।