SIM card New Rules: अपने नाम पर लिया गया सिम दूसरों को देना पड़ सकता है भारी, सरकार ने लागू किए नए नियम

SIM card New Rules: सरकार ने ठगी पर लगाम लगाने के लिए एक नया ऐक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जा सकती है, जो अनजाने में अपने नाम पर सिम कार्ड लेकर दूसरों को दे देते हैं और उसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए होता है।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
अपने नाम पर लिया गया सिम दूसरों को देना पड़ सकता है भारी, सरकार ने लागू किए नए नियम

SIM card New Rules: अगर आपके नाम पर लिया गया सिम कोई और फ्रॉड में इस्तेमाल करता है, तो कानून की नजर में आप भी अपराधी माने जाएंगे। जी हां, दरअसल सरकार ने ठगी पर लगाम लगाने के लिए एक नया ऐक्शन प्लान तैयार किया है, जिसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जा सकती है, जो अनजाने में अपने नाम पर सिम कार्ड लेकर दूसरों को दे देते हैं और उसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए होता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के IMEI नंबर के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि अपने स्मार्टफोन और मोबाइल कनेक्शन को सुरक्षित रखें और उसका गलत इस्तेमाल नहीं होने दें।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने स्मार्टफोन के IMEI नंबर के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए यह फैसला लिया है। विभाग ने लोगों को चतेवानी दी है कि अपने स्मार्टफोन और मोबाइल कनेक्शन का गलत इस्तेमाल न होने दें और उसे सुरक्षित रखें।


दूरसंचार विभाग का नया नियम क्या कहता है?

टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, नए नियम का ऐलान 24 नवंबर को किया गया। इसका मकसद देश में मोबाइल कनेक्टिविटी को तेजी से बढ़ाना और सिक्योरिटी को मजबूत करना है। देश में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए यह नया नियम लागू किया गया है, ताकि मोबाइल नंबरों का गलत इस्तेमाल कम हो सके।

IMEI नंबर का गलत इस्तेमाल बनी चिंता की वजह

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 5G मोबाइल नेटवर्क के विस्तार के बाद करोड़ों लोग हाईस्पीड इंटरनेट से जुड़ चुके हैं। लेकिन जैसे-जैसे मोबाइल मोबाइल नेटवर्क का दायरा बढ़ा है, उसी तेजी से मोबाइल डिवाइस के IMEI नंबर का गलत इस्तेमाल चिंता की बड़ी वजह बन गया है। यही वजह है कि सरकार को नया नियम बनाना पड़ा है।

अपने मोबाइल और मोबाइल कनेक्शन को कैसे सेफ बनाएं?

‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप या पोर्टल से आप अपने मोबाइल और मोबाइल कनेक्शन को सेफ बना सकते हैं। इस ऐप या पोर्टल की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल और मोबाइल कनेक्शन सेफ है या नहीं। क्योंकि कई बार ऐसा होता है की लोग बिना जांचे- परखे सेकंड हैंड मोबाइल खरीद लेतें हैं। लेकिन ध्यान नहीं देते हैं कि यह मोबाइल चोरी का भी हो सकता है, जो उन्हे बाद में मुसीबत में डाल सकता है।

इस अपराध के लिए कोई जमानत नहीं

टेलीकम्युनिकेशंस एक्ट, 2023 के तहत IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने पर सजा का प्रावधान है। अगर कोई गलत डॉक्युमेंट देकर सिम कार्ड खरीदता है, तो वह अपराध है। ऐसे में आपको 3 साल की सजा, 50 लाख जुर्माना या दोनों हो सकता है। आपको बता दें कि सबसे खास बात यह है कि ये गैर जमानती अपराध है।

यह भी पढ़ें: UPI से बनाएं पेमेंट को आसान और सुरक्षित, जानें इसके 3 सीक्रेट फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।