Google Meet Down: भारत में अचानक बंद हुआ Google Meet, हजारों यूजर्स हुए परेशान

Google Meet Down: बुधवार यानी 26 नवंबर को भारत में गूगल की फेमस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Google Meet अचानक ठप पड़ गई। जिस कारण कई यूजर्स वीडियो कॉल जॉइन या होस्ट नहीं कर पाए। और इसी वजह से यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर भड़क उठे।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
भारत में अचानक बंद हुआ Google Meet, हजारों यूजर्स हुए परेशान

Google Meet Down: बुधवार यानी 26 नवंबर को भारत में गूगल की फेमस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Google Meet अचानक ठप पड़ गई। जिस कारण कई यूजर्स वीडियो कॉल जॉइन या होस्ट नहीं कर पाए। और इसी वजह से यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर भड़क उठे। डाउनडिटेक्टर ने दोपहर 12:08 बजे तक 1700 आउटेज रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कीं, जिनमें से 67% यूजर्स ने वेबसाइट से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी और 32% ने सर्वर से संबंधित समस्याओं की सूचना दी, जो गूगल मीट के खिलाफ शिकायतों में तेज बढ़ोतरी को दिखाता है।

यह घटना क्लाउडफ्लेयर में एक बड़ी तकनीकी समस्या के बाद इंटरनेट के कई हिस्सों के ठप हो जाने के एक हफ्ते बाद हुई है।

नेटिजन्स शिकायत कर रहे हैं


X (पूर्व में ट्विटर) पर Google Meet में आई बड़ी रुकावट के बाद हलचल मच गई, और पोस्ट में सवाल उठाए गए कि क्या यह आउटेज बड़ा था, जैसे "गूगल मीट सभी के लिए बंद है?" और "गूगल मीट क्यों बंद है?" कई ट्वीट्स में @GoogleIndia को टैग करके क्लियरेंस की मांग की गई, जबकि @metawire सहित अन्य ट्वीट्स ने तुरंत समाधान की मांग की, यह कहते हुए कि तकनीकी समस्याओं के कारण कॉल में शामिल नहीं हुआ जा सकता।

इंटरनेट आउटेज से हाल ही में बड़े प्लेटफॉर्म भी हुए थे प्रभावित

इससे पहले भी इंटरनेट आउटेज के कारण कई बड़ी बेवसाइट्स प्रभावित हुई थीं। इन वेबसाइट्स में X, Canva और ChatGPT शामिल हैं, जो कुछ समय के लिए बंद हो गई थीं। एक हफ्ते पहले क्लाउडफेयर में आई समस्या के कारण कई बेवसाइट्स ने काम करना बंद कर दिया था। बाद में इस समस्या को ठीक किया गया। लेकिन क्लाउडफेयर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने माना कि इस दिक्कत ने बड़े पैमाने पर इंटरनेट ट्रैफिक को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: SIM card New Rules: अपने नाम पर लिया गया सिम दूसरों को देना पड़ सकता है भारी, सरकार ने लागू किए नए नियम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।