Get App

लीक में दिखा Xiaomi 17 Ultra का सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप, जानें कब होगा लॉन्च

Xiaomi 17 Ultra: Xiaomi के अगले फ्लैगशिप अल्ट्रा मॉडल को लेकर नई जानकारी सामने आई है। एक ताजा लीक में Xiaomi 17 Ultra के कैमरा सिस्टम की सबसे साफ झलक मिली है। हालांकि, लॉन्च की समय-सीमा अभी नहीं पता चली है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 1:38 PM
लीक में दिखा Xiaomi 17 Ultra का सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप, जानें कब होगा लॉन्च
लीक में दिखा Xiaomi 17 Ultra का सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप, जानें कब होगा लॉन्च

Xiaomi 17 Ultra: Xiaomi के अगले फ्लैगशिप अल्ट्रा मॉडल को लेकर नई जानकारी सामने आई है। एक ताजा लीक में Xiaomi 17 Ultra के कैमरा सिस्टम की सबसे साफ झलक मिली है। हालांकि, लॉन्च की समय-सीमा अभी नहीं पता चली है, लेकिन शुरुआती जानकारी बताती है कि Xiaomi अपने टॉप मॉडल में बड़ा हार्डवेयर बदलाव कर सकती है।

ट्रिपल-कैमरा सेटअप की उम्मीद

XiaomiTime की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन के फोटोग्राफी किट की लीक हुई तस्वीरों में चौथे लेंस के लिए कोई जगह नहीं दिख रही है। अगर यह सही है, तो इसका मतलब होगा कि Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो Xiaomi 15 Ultra में देखे गए क्वाड-कैमरा सेटअप से अलग होगा।

रिपोर्ट बताती है कि Xiaomi सिर्फ नए लेंस जोड़ने के बजाय फोकल लेंथ और सेंसर परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। कंपनी ने अंदरूनी तौर पर इस कैमरा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का कोडनेम “Nezha” रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें