Get App

Commodity Market: अच्छा रह सकता है देश में खरीफ फसल का उत्पादन, चावल मार सकता है बाजी

Commodity Market: सरकारी अनुमान के मुताबिक चावल का उत्पादन 124.5 मिलियन टन होने की संभावना है, जो पिछले साल से 1.73 मिलियन टन ज्यादा है। बेहतर बारिश, सिंचाई सुविधाओं में सुधार और किसानों के बढ़े हुए कवरेज की वजह से इस बार इसकी पैदावार बढ़ने के पूरे आसार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:06 PM
Commodity Market: अच्छा रह सकता है देश में खरीफ फसल का उत्पादन, चावल मार सकता है बाजी
चावल का भी रिकॉर्ड उत्पादन है लेकिन दलहन और तिलहन ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।

सरकार को इस साल 173 मिलियन टन से भी ज्यादा खाद्यान्न उत्पादन की उम्मीद है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 3.87 मिलियन टन ज्यादा है। चावल का भी रिकॉर्ड उत्पादन है लेकिन दलहन और तिलहन ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।

सरकारी अनुमान के मुताबिक चावल का उत्पादन 124.5 मिलियन टन होने की संभावना है, जो पिछले साल से 1.73 मिलियन टन ज्यादा है। बेहतर बारिश, सिंचाई सुविधाओं में सुधार और किसानों के बढ़े हुए कवरेज की वजह से इस बार इसकी पैदावार बढ़ने के पूरे आसार हैं।

वहीं मक्का का उत्पादन सालाना आधार पर 3.4 मिलियन टन बढ़कर 28.3 मिलियन टन पहुंचने की उम्मीद है। पशुचारा, प्रोसेस्ड फूड और एथेनॉल उत्पादन में बढ़ती मांग की वजह से किसान मक्का की खेती की ओर ज्यादा आकर्षित हुए हैं।

इस खरीफ सीजन में मोटे अनाज का उत्पादन 41.4 मिलियन टन और दालों का उत्पादन 7.4 मिलियन टन होने का अनुमान है, जिसमें तूर (अरहर) का योगदान 3.59 मिलियन टन, उड़द का योगदान 1.2 मिलियन टन और मूंग का योगदान 1.72 मिलियन टन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें