Get App

30 November Deadline: तीन दिन में निपटा लें अपने ये 4 काम, वरना नहीं मिलेगी पेंशन, बैंक अकाउंट हो जाएगा बंद

30 November Deadline: नवंबर का महीना खत्म होने में तीन दिन का ही समय बचा है। तीन दिनों में पेंशनर्स, सरकारी कर्मचारियों, पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों और टैक्सपेयर्स को अहम काम निपटाने हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 9:25 AM
30 November Deadline: तीन दिन में निपटा लें अपने ये 4 काम, वरना नहीं मिलेगी पेंशन, बैंक अकाउंट हो जाएगा बंद
30 September Deadline: नवंबर का महीना खत्म होने में तीन दिन का ही समय बचा है।

30 November Deadline: नवंबर का महीना खत्म होने में तीन दिन का ही समय बचा है। तीन दिनों में पेंशनर्स, सरकारी कर्मचारियों, पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों और टैक्सपेयर्स को अहम काम निपटाने हैं। अगर ये काम समय पर पूरे नहीं किए गए, तो पेंशन रुक सकती है, टैक्स से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं और पेनाल्टी भी लग सकती है। आइए समझते हैं किन चार जरूरी कामों को इसी हफ्ते पूरा करना जरूरी है।

1. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने का आखिरी मौका

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यह सबसे बड़ा अपडेट है। UPS में शामिल होने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 ही है। पहले यह डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर नवंबर कर दिया गया है ताकि कर्मचारियों को थोड़ा समय मिल सके। UPS नई पेंशन स्कीम (NPS) से अलग है। इसमें कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी और डीए का 10% योगदान देना होगा। साथी सरकार 18.5% योगदान देगी। यह प्रणाली पुराने पेंशन सिस्टम से बिल्कुल अलग है, जहां बिना किसी योगदान के अंतिम बेसिक का 50% पेंशन मिलती थी। अगर किसी कर्मचारी को UPS में शिफ्ट होना है, तो यही आखिरी सप्ताह है।

2. पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें