30 November Deadline: नवंबर का महीना खत्म होने में तीन दिन का ही समय बचा है। तीन दिनों में पेंशनर्स, सरकारी कर्मचारियों, पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों और टैक्सपेयर्स को अहम काम निपटाने हैं। अगर ये काम समय पर पूरे नहीं किए गए, तो पेंशन रुक सकती है, टैक्स से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं और पेनाल्टी भी लग सकती है। आइए समझते हैं किन चार जरूरी कामों को इसी हफ्ते पूरा करना जरूरी है।
