Longest Solar Eclipse: ग्रहण को लेकर आम लोगों से लेकर वैज्ञानिकों और छात्रों में जिज्ञासा होना स्वाभाविक है। ज्यातिष के लिहाज से भी इसे अहम माना जाता है। फिलहाल लोगों को सदी के सबसे लंबे और पूर्ण सूर्य ग्रहण का इंतजार है, जब दिन के समय दिन के समय सबसे ज्यादा देर के लिए अंधेरा छा जाएगा। ग्रहण एक दुर्लभ खगोलीय घटना है, लेकिन साल 2027 में 02 अगस्त को लगने वाला सूर्य ग्रहण वास्तव में दुर्लभ है। इसे सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होने का दावा किया जा रहा है।
