Get App

December Bank Holiday List: दिसंबर में बैंकों की सबसे लंबी छुट्टियां , इतने दिन बंद रहेंगे बैंक...देखें पूरी लिस्ट

December Bank Holiday List: दिसंबर 2025 में बैंकों की कुल 19 दिन छुट्टियां रहेंगी, जिनमें राष्ट्रीय पर्व, राज्य-विशेष त्योहार और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी लेन-देन पहले ही निपटा लें ताकि असुविधा न हो।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 8:56 PM
December Bank Holiday List: दिसंबर में बैंकों की सबसे लंबी छुट्टियां , इतने दिन बंद रहेंगे बैंक...देखें पूरी लिस्ट
कैनरा बैंक का 444 दिन का FD प्लान कैनरा बैंक सीनियर सिटीजंस को 7% ब्याज दर दे रहा है, जबकि आम ग्राहकों के लिए यह दर 6.5% है।

दिसंबर 2025 का महीना बैंकिंग ग्राहकों के लिए खास होने वाला है। इस बार पूरे महीने में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें राष्ट्रीय छुट्टियां, राज्य-विशेष पर्व और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने जरूरी लेन-देन पहले ही निपटा लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

छुट्टियों का पहलू

बैंक छुट्टियां सिर्फ कामकाज रुकने का नाम नहीं हैं, बल्कि यह लोगों को अपने परिवार और त्योहारों के साथ समय बिताने का अवसर भी देती हैं। वहीं, ग्राहकों के लिए यह याद रखना जरूरी है कि छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन चेक क्लियरिंग और काउंटर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

दिसंबर 2025 बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

- 1 दिसंबर (सोमवार): स्वदेशी आस्था दिवस / राज्य स्थापना दिवस – इटानगर, कोहिमा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें