Sheikh Hasina News: बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक सरकारी आवास परियोजना के लिए जमीन आवंटन में अनियमितताओं से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में गुरुवार (27 नवंबर) को 21 साल की जेल की सजा सुनाई। जज ने कहा कि हसीना को ये सजाएं एक के बाद एक काटनी होंगी। कुल सजा 21 साल की होगी। कोर्ट ने हसीना पर प्रत्येक मामले में एक लाख टका का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने राशि जमा न करने पर 18 महीने अतिरिक्त जेल में रहने की सजा सुनाई।
