Get App

Hong Kong Fire: भीषण अग्निकांड में अब तक 94 की मौत, 3 लोग गिरफ्तार

Hong Kong Fire: कई लोग अभी भी इमारतों में फंसे हुए हैं। वांग फुक कोर्ट परिसर में 8 बहुमंजिला इमारतें हैं। 7 इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं। बेघर हुए सैकड़ों निवासियों को अस्थायी आश्रय स्थलों में शिफ्ट कर दिया गया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 10:16 AM
Hong Kong Fire: भीषण अग्निकांड में अब तक 94 की मौत, 3 लोग गिरफ्तार
आग हांगकांग के उत्तरी जिले ताई पो में वांग फुक कोर्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी।

हांगकांग में एक बहुमंजिला हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 94 हो गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गुरुवार को भी आग पर काबू पाने के लिए जूझते रहे। उम्मीद है कि शुक्रवार को सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो जाएगा। रॉयटर्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक करीब 280 लोग मिसिंग लिस्ट में थे। लेकिन यह आंकड़ा 24 घंटे से ज्यादा समय से अपडेट नहीं हुआ है। आग हांगकांग के ताई पो जिले में उत्तरी उपनगर में स्थित वांग फुक कोर्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी।

कई लोग अभी भी इमारतों में फंसे हुए हैं। मामले में आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है। ताई पो जिले में 1983 में बने वांग फुक कोर्ट परिसर में 8 बहुमंजिला इमारतें हैं। इनमें 1,984 फ्लैट हैं। 2021 की जनगणना के अनुसार, इन इमारतों में लगभग 4,600 लोग रहते हैं। 7 इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं। इनमें से हर इमारत 32 मंजिल की है। कॉम्प्लेक्स में रेनोवेशन का काम चल रहा था।

आग सबसे पहले वांग फुक कोर्ट एस्टेट के कई ब्लॉक के चारों ओर लगे बांस के मचान (Bamboo Scaffolding) में लगी, जहां कथित तौर पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। आग लगने की सटीक वजह अभी पता नहीं चली है। यह लगभग 80 सालों में लगी सबसे भयानक आग है। इससे पहले हांगकांग में साल 1948 में एक वेयरहाउस में ऐसी भयंकर आग लगी थी। उस हादसे में 176 लोगों की मौत हुई थी।

3 लोग गिरफ्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें