अफगान मूल के एक शख्स की तरफ से वॉशिंगटन में दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर गोली चलाने की घटना के एक दिन बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे “थर्ड वर्ल्ड देशों” से आने वाले माइग्रेशन को रोकने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका भले ही तकनीकी रूप से आगे बढ़ा हो, लेकिन मौजूदा इमिग्रेशन नीति ने “इन उपलब्धियों को नुकसान पहुंचाया है।” उनके मुताबिक, “सभी थर्ड वर्ल्ड देशों” से माइग्रेशन को रोक देना चाहिए, ताकि अमेरिका की व्यवस्था “पूरी तरह से ठीक हो सके।”
