Get App

क्या और कौनसे हैं वो थर्ड वर्ल्ड देश? जहां से आने वालों को रोकना चाहते हैं राष्ट्रपति ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप यह भी कहा कि वे “बाइडेन की तरफ से की गई लाखों गैरकानूनी एंट्रियों” को खत्म करना चाहते हैं। ट्रंप के अनुसार, ऐसे सभी लोगों को हटाया जाना चाहिए जो “अमेरिका के लिए उपयोगी नहीं हैं या देश से प्यार नहीं कर सकते

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 4:30 PM
क्या और कौनसे हैं वो थर्ड वर्ल्ड देश? जहां से आने वालों को रोकना चाहते हैं राष्ट्रपति ट्रंप
क्या हैं थर्ड वर्ल्ड देश? जहां से आने वालों को रोकना चाहते हैं राष्ट्रपति ट्रंप

अफगान मूल के एक शख्स की तरफ से वॉशिंगटन में दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर गोली चलाने की घटना के एक दिन बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे “थर्ड वर्ल्ड देशों” से आने वाले माइग्रेशन को रोकने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका भले ही तकनीकी रूप से आगे बढ़ा हो, लेकिन मौजूदा इमिग्रेशन नीति ने “इन उपलब्धियों को नुकसान पहुंचाया है।” उनके मुताबिक, “सभी थर्ड वर्ल्ड देशों” से माइग्रेशन को रोक देना चाहिए, ताकि अमेरिका की व्यवस्था “पूरी तरह से ठीक हो सके।”

उन्होंने यह भी कहा कि वे “बाइडेन की तरफ से की गई लाखों गैरकानूनी एंट्रियों” को खत्म करना चाहते हैं। ट्रंप के अनुसार, ऐसे सभी लोगों को हटाया जाना चाहिए जो “अमेरिका के लिए उपयोगी नहीं हैं या देश से प्यार नहीं कर सकते।”

ट्रंप ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति जो “पब्लिक चार्ज, सुरक्षा जोखिम, या वेस्टर्न सिविलाइजेशन के अनुकूल नहीं है”, उसे देश से बाहर किया जाना चाहिए।

“थर्ड वर्ल्ड” शब्द आया कहां से?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें