Get App

Hong Kong Fire: हांगकांग में आग से मरने वालों की संख्या 128 हुई, अधिकारी बोले- 'ठीक से काम नहीं कर रहे थे फायर अलार्म'

Hong Kong Fire Death Toll: हांगकांग के सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस टैंग ने शुक्रवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। अधिकारी ने कहा कि करीब 200 लोग ऐसे हैं जिनकी हालत का पता नहीं है। अब तक 128 शव बरामद हो चुके हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 3:11 PM
Hong Kong Fire: हांगकांग में आग से मरने वालों की संख्या 128 हुई, अधिकारी बोले- 'ठीक से काम नहीं कर रहे थे फायर अलार्म'
Hong Kong Fire Death Toll: हांगकांग में आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है

Hong Kong Fire Death Toll: हांगकांग के अधिकारियों ने शुक्रवार (8 नवंबर) को बताया कि अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग के बाद और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। हांगकांग के सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस टैंग ने शुक्रवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। अधिकारी ने कहा कि करीब 200 लोग ऐसे हैं जिनकी हालत का पता नहीं हैउन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में कम से कम 79 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 250 से अधिक लोग भी भी लापता हैं

अधिकारियों ने इसे पिछले 70 वर्षों में शहर की सबसे बड़ी त्रासदी बतायाउन्होंने बताया कि लगभग 79 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 43 की हालत गंभीर हैमृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल हैकई लोग अभी भी इमारतों में फंसे हुए हैंसात में से चार ब्लॉक में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया हैजबकि गुरुवार शाम को शेष 31 मंजिला इमारतों की ऊपरी मंजिलों पर आग धधकती रही। हालांकि, इनपर भी शुक्रवार दोपहर तक काबू पा लिया गया

हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की खबर के अनुसार, अभी भी बड़े पैमाने पर बचाव कार्य जारी है। अभी भी फंसे लोगों को इमारतों से निकाला जा रहा हैताई पो जिले में हांगकांग की सीमा से सटे उत्तरी उपनगर में स्थित वांग फुक कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बुधवार को लगी आग का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है

'फायर अलार्म नहीं कर रहे थे काम'

मामले में आपराधिक जांच शुरू कर दी गई हैअधिकारियों ने BBC को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि फायर अलार्म ठीक से काम नहीं कर रहे थे। शहर के अधिकारियों का कहना है कि 280 से अधिक लोग अभी भी लापता हैंउन्होंने बताया कि सात बिल्डिंग पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैंइनमें से प्रत्येक 32 मंजिला है

मुआवजे की घोषणा

हांगकांग सरकार ने प्रभावितों के लिए 30 करोड़ हांगकांग डॉलर (करीब 4.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की राहत का ऐलान किया हैसैकड़ों विस्थापित निवासियों को अस्थायी शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया हैताई पो जिले में 1983 में बने वांग फुक कोर्ट कॉम्प्लेक्स में आठ बहुमंजिला बिल्डिंग हैं। इनमें कुल 1,984 फ्लैट हैं। 2021 की जनगणना के अनुसार, इनमें लगभग 4,600 लोग रहते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें