Get App

TRP scam : केरल में टीवी रेटिंग से जुड़े एक बड़े स्कैम का खुलासा, TRP के नाम पर आंखों में झोंकी जा रही है धूल

TRP scam : जांच से पता चलता है कि BARC कर्मचारी पैसे लेकर रेटिंग के मीटर्स की जानकारी दे रहा था। मीटर वाले इलाके में चैनल लैंडिंग पेज पर दिखाया जाता था। इससे चैनल की रेटिंग बढ़ाने में मदद होती थी और रेटिंग बढ़ा कर विज्ञापन लेने का खेल चल रहा था। केरल पुलिस ने जांच में सबूत पकड़े है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 11:38 AM
TRP scam : केरल में टीवी रेटिंग से जुड़े एक बड़े स्कैम का खुलासा, TRP के नाम पर आंखों में झोंकी जा रही है धूल
मनमानी रेटिंग के खेल पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने रेटिंग में बदलाव के लिए ड्राफ्ट जारी किया है। इसके लिए एजेंसी को कम से कम 120000 मीटर लगाने होंगे

TRP scam : TRP के नाम पर दर्शकों के आंखों में धूल झोंकने का मामला सामने आया है। केरल में टीवी रेटिंग बढ़ाने को लेकर एक बड़ा स्कैम का खुलासा हुआ है। इस स्कैम में केरल के एक टीवी चैनल के मालिक के साथ-साथ BARC का कर्मचारी भी शामिल था। कैसे हो रहा था यह गोरख धंधा बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि केरल में TRP धांधली का बड़ा मामला समाने आया है जिसमें 100 करोड़ के TRP स्कैम का पता चला है। इसमें केरल टीवी चैनल के मालिक और BARC कर्मचारी की सांठगांठ पाई गई है।

जांच से पता चलता है कि BARC कर्मचारी पैसे लेकर रेटिंग के मीटर्स की जानकारी दे रहा था। मीटर वाले इलाके में चैनल लैंडिंग पेज पर दिखाया जाता था। इससे चैनल की रेटिंग बढ़ाने में मदद होती थी और रेटिंग बढ़ा कर विज्ञापन लेने का खेल चल रहा था। केरल पुलिस ने जांच में सबूत पकड़े है। केरल पुलिस के मुताबिक ये 100 करोड़ रुपए का स्कैम है।

इस स्कैम में व्हाट्सएप चैट और क्रिप्टो के जरिए पैसे देने की बात सामने आई है। केरल टेलीविजन फेडरेशन ने इसकी शिकायत की थी। टीवी विज्ञापन इंडस्ट्री करीब 50000 करोड़ रुपए की है। मलेशिया और थाईलैंड में फोन फार्मिंग का भी मामला सामने आया है। फोन फार्मिंग के जरिए यूट्यूब के व्यूज बढ़ाने की कोशिश होती है।

मनमानी रेटिंग के खेल पर लगाम की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें