TRP scam : TRP के नाम पर दर्शकों के आंखों में धूल झोंकने का मामला सामने आया है। केरल में टीवी रेटिंग बढ़ाने को लेकर एक बड़ा स्कैम का खुलासा हुआ है। इस स्कैम में केरल के एक टीवी चैनल के मालिक के साथ-साथ BARC का कर्मचारी भी शामिल था। कैसे हो रहा था यह गोरख धंधा बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि केरल में TRP धांधली का बड़ा मामला समाने आया है जिसमें 100 करोड़ के TRP स्कैम का पता चला है। इसमें केरल टीवी चैनल के मालिक और BARC कर्मचारी की सांठगांठ पाई गई है।
