Get App

Delhi pollution: 'यह स्थिति कोविड जैसी', दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर किरण बेदी ने जताई चिंता, PMO से की कार्रवाई की मांग

Delhi pollution: पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने एक बार फिर दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई है। उन्होंने X पर कई पोस्ट शेयर करके शहर के खतरनाक प्रदूषण स्तर को उजागर किया है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि दिल्ली का AQI) इस समय 458 है, जो की “खतरनाक” श्रेणी में आता है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 2:34 PM
Delhi pollution: 'यह स्थिति कोविड जैसी', दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर किरण बेदी ने जताई चिंता, PMO से की कार्रवाई की मांग
'यह स्थिति कोविड जैसी', दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर किरण बेदी ने जताई चिंता

Delhi pollution: पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने एक बार फिर दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई है। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट शेयर करके शहर के खतरनाक प्रदूषण स्तर को उजागर किया है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) इस समय 458 है, जो की “खतरनाक” श्रेणी में आता है। हवा में पाए गए मुख्य प्रदूषकों का स्तर इस प्रकार है: PM10: 339.92, PM2.5: 378.56, NO2: 97.67, SO2: 22.23, O3: 9.95 और CO: 120.53।

बेदी ने डाउन टू अर्थ पत्रिका का एक कार्टून भी रीपोस्ट किया, जिसमें एक अस्पताल में दो मरीज दिखाए गए थे। एक मरीज 700 AQI वाला ऑक्सीजन मास्क पहने हुए था, दूसरा साफ हवा की मांग करने पर घायल हो गया। जो बिगड़ते प्रदूषण के मानवीय प्रभाव को दर्शाता है।

उन्होंने 27 नवंबर को एक पोस्ट में अपने इलाके इंदिरापुरम की स्थिति का भी वर्णन किया, जहां AQI 587 तक पहुंच गया है, और बताया कि उन्होंने शिक्षकों के अनुरोध के बावजूद अपने बच्चे को स्कूल नहीं जाने दिया और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रिंसिपल को पत्र लिखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें