Delhi pollution: पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने एक बार फिर दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई है। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट शेयर करके शहर के खतरनाक प्रदूषण स्तर को उजागर किया है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) इस समय 458 है, जो की “खतरनाक” श्रेणी में आता है। हवा में पाए गए मुख्य प्रदूषकों का स्तर इस प्रकार है: PM10: 339.92, PM2.5: 378.56, NO2: 97.67, SO2: 22.23, O3: 9.95 और CO: 120.53।
