Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा लगातार 15वें दिन भी 'बेहद खराब', राजधानी में AQI बढ़कर 377 हुआ

Delhi-NCR AQI Level Today: राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 377 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में कोई राहत नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली में 24 घंटे का औसत AQI शुक्रवार को 377 रहा। जबकि गुरुवार को यह 335, बुधवार को यह 327, मंगलवार को 352 और सोमवार को 382 था

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 7:45 AM
Story continues below Advertisement
Delhi-NCR AQI Level Today: आने वाले सप्ताह में दिल्ली में एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' कैटेगरी में रह सकती है

Delhi-NCR AQI Level Today: दिल्ली की एयर क्वालिटी शुक्रवार को लगातार 15वें दिन 'बेहद खराब' कैटेगरी में बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 377 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में कोई राहत नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत AQI शुक्रवार (28 नवंबर) को 377 रहा। जबकि गुरुवार को यह 335, बुधवार को यह 327, मंगलवार को 352 और सोमवार को 382 था। इस तरह यह लगातार 15वें दिन 'बेहद खराब' कैटेगरी में बरकरार है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले सप्ताह में भी एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' कैटेगरी में रह सकती है। इस बीच, दिल्ली के निगरानी केंद्रों से मिले प्रदूषण संबंधी आंकड़ों को प्रदर्शित करने वाले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘समीर’ ऐप पर बुधवार की तरह गुरुवार शाम पांच बजे तक आंकड़ों की ताजा जानकारी नहीं दी गई।

सीपीसीबी मानकों के अनुसार 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 100 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। पुणे में स्थित IMD ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले एमिशंस का योगदान 19.5 प्रतिशत रहा। इसके बाद पड़ोसी गाजियाबाद में 8.2 प्रतिशत और बागपत में 7.3 प्रतिशत है। पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण का स्तर 0.7 प्रतिशत है।

शुक्रवार के लिए, वाहनों से निकलने वाले एमिशंस का योगदान 18.7 प्रतिशत और पराली जलाने का योगदान 1.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

इस बीच, दिल्ली मेट्रो ने धूल से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अपने निर्माण स्थलों पर 82 'एंटी-स्मॉग गन' तैनात की हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को X पर एक पोस्ट में कहा कि वह इन मशीनों को तैनात करने वाली इस क्षेत्र की पहली प्रमुख निर्माण एजेंसियों में से एक है। अब नियम बना दिया है कि उनके सिविल ठेकेदारों के साथ होने वाले हर समझौतों में इन मशीनों का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात, वीडियो वायरल


डीएमआरसी ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर में 'एंटी-स्मॉग गन' के इस्तेमाल में अग्रणी, डीएमआरसी ने अनिवार्य किए जाने से पहले ही इन्हें तैनात कर दिया था।" इस सप्ताह की शुरुआत में, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित कार्यस्थलों पर अनिवार्य प्रदूषण के खिलाफ जारी नियमों का पालन न करने पर डीएमआरसी के खिलाफ 3.8 लाख रुपये का चालान जारी किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।