Bridal Skincare: शादी में चेहरे पर ग्लो के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट से लेकर फैंसी प्रोडक्ट भी बहुत मदद नहीं कर पाते। उसकी वजह ये है कि स्किन जब अंदर से हेल्दी होगी, तो ग्लो के लिए बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। स्किन का ग्लो कोई जादू की छड़ी घुमाने से तो आएगा नहीं। लेकिन हम जो नुस्खा बता रहे हैं, वो शादी से बस एक हफ्ता पहले से अपनाने से भी फर्क नजर आ जाएगा। शादी का हफ्ता यूं भी हर किसी के लिए बेहद खास होता है। अपनी स्किन में चार चांद लगाने के लिए आपको बस यही एक हफ्ता चाहिए। एक बार आजमा कर देखिए, फिर समझ आएगा, जब लोग आपसे पूछेंगे कि कौन सा स्पा या फेशियल करवाया है। ये एक ऐसी ड्रिंक है जिसे शादी से सिर्फ एक हफ्ते पहले पीना शुरू कर दिया जाए तो त्वचा में अंदर से बदलाव नजर आने लगता है। यह ड्रिंक स्किन टोन को न सिर्फ ब्राइट करता है बल्कि पिग्मेंटेशन, डलनेस और इंफ्लेमेशन को भी कम करता है।
