आज की तेज-तर्रार लाइफस्टाइल में हम सब किसी न किसी तरह पाचन की दिक्कत, थकान, भारीपन और मौसम बदलते ही होने वाली छोटी-मोटी परेशानियों से जूझते रहते हैं। भागदौड़ भरी दिनचर्या, बाहर का खाना, अनियमित नींद और सर्दियों की सुस्ती—ये सब शरीर का संतुलन बिगाड़ देते हैं। ऐसे में लोग फिर से देसी और प्राकृतिक चीज़ों की ओर लौट रहे हैं, क्योंकि आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के रोजमर्रा की सेहत को संभालने में मदद करती हैं। सर्दियों में खासकर लोग ऐसी चीज़ें ढूंढते हैं जो पाचन को मजबूत रखें, शरीर को हल्का महसूस कराएं और अंदर से ताकत दें।
