उदयपुर में हुए US बेस्ड अरबपति बेटी नेत्रा मंटेना और टेक उद्यमी वामसी गजीदारगुण की भव्य शादी में विश्वप्रसिद्ध गायिका-कलाकार Jennifer Lopez ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता। 56 साल की जेनिफर ने अपनी पॉप हिट्स गाते हुए संगीत की दुनिया में आग लगा दी। उनकी मंच शुल्क लगभग 2 मिलियन डॉलर या 18 करोड़ रुपये बताई गई है, जो मुंबई के एक राजसी इलाके में घर खरीदने जैसी बड़ी संपत्ति के बराबर है।
