Hong Kong Fire: हांगकांग में ताई पो जिले के वांग फुक कोर्ट के बहुमंजिला आवासीय परिसर में लगी विनाशकारी आग ने 44 से अधिक लोगों की जान ले ली है। 300 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हजारों निवासियों को आपातकालीन आश्रय शिविरों में पहुंचाया गया है। यह भयंकर त्रासदी हांगकांग के पिछले 60 सालों के इतिहास में सबसे घातक आग बन गई है। बुधवार को लगी इस आग से चीनी क्षेत्र के स्काईलाइन पर बड़े पैमाने पर धुआं छाया रहा। आज सुबह यानी गुरुवार तक भी आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी है। घटनास्थल पर अभी भी 760 से अधिक दमकलकर्मी तैनात है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं आखिर कैसे लगी आग और अब तक के क्या है अपडेट।
