Hong Kong Fire: हांगकांग के हाई-राइज अपार्टमेंट्स में लगी भयंकर आग, अब तक 44 लोगों की मौत; करीब 300 लापता

Hong Kong Tai Po Fire: आग सबसे पहले वांग फुक कोर्ट एस्टेट के कई ब्लॉक के चारों ओर लगे बांस के मचान में लगी, जहां कथित तौर पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। एक रिपोर्टर ने घटनास्थल पर जलते हुए बांस से निकलने वाली तेज चटकने की आवाजें सुनीं, जबकि आसमान में मोटी धुएं की परतें और लपटें उठती हुई दिखाई दे रही थीं

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 8:44 AM
Story continues below Advertisement
Hong Kong Fire: यह घटना बुधवार दोपहर को ताई पो स्थित वांग फुक कोर्ट एस्टेट में हुई, जो लगभग 2,000 अपार्टमेंट वाले आठ इमारतों के परिसर में फैला हुआ है

Hong Kong High-Rise Apartments Fire: हांगकांग में हाई-राइज अपार्टमेंट्स में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या 44 हो गई है। इसके साथ ही अधिकारियों ने जानकारी दी है कि लगभग 300 लोग अभी भी लापता हैं। हांगकांग में लगी यह आग दशकों में शहर की सबसे घातक आपदा बन गई है। बता दें कि यह घटना बुधवार दोपहर को ताई पो स्थित वांग फुक कोर्ट एस्टेट में हुई, जो लगभग 2,000 अपार्टमेंट वाले आठ इमारतों के परिसर में फैला हुआ है। गगनचुंबी इमारतों के लिए पहचाने जाने वाले इस अत्यधिक घनी आबादी वाले फाइनेंशियल सेंटर में इस त्रासदी ने भयंकर सदमे की लहर पैदा कर दी है।

कैसे लगी आग?


आग सबसे पहले वांग फुक कोर्ट एस्टेट के कई ब्लॉक के चारों ओर लगे बांस के मचान (Bamboo Scaffolding) में लगी, जहां कथित तौर पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। एक AFP रिपोर्टर ने घटनास्थल पर जलते हुए बांस से निकलने वाली तेज चटकने की आवाजें सुनीं, जबकि आसमान में मोटी धुएं की परतें और लपटें उठती हुई दिखाई दे रही थीं। अग्निशमन विभाग ने गुरुवार सुबह एक ब्रीफिंग में मरने वालों की संख्या 44 बताई है। वहीं, पुलिस ने बाद में घोषणा की कि हत्या के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, हालांकि उनकी कथित भूमिकाओं के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

इसी एरिया में 40 से अधिक सालों से रह रहे 65 वर्षीय एक निवासी यूएन ने बताया कि यहां के कई निवासी बुजुर्ग थे, जिन्हें जल्दी से भागने में मुश्किलों का करना पड़ा। यूएन ने बताया, 'मेंटेनेंस के कारण खिड़कियां बंद थीं, कुछ लोगों को पता ही नहीं चला कि आग लगी है और पड़ोसियों को फोन करके उन्हें बाहर निकलने के लिए कहना पड़ा।'

हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा कि 900 से अधिक लोगों ने अस्थायी आश्रयों में शरण ली है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आग बुझाने और हताहतों व नुकसान को कम करने के लिए पूरी कोशिश करने का ऐलान किया है।

ताई पो में अब भी धुएं की गंध, आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

ताई पो ले में लगी भीषण आग को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके है और अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पूरे इलाके की हवा में धुएं का गुबार फैला हुआ है, जबकि दमकलकर्मी कई अपार्टमेंट्स में बची हुई लपटों को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी भी तीन इमारतों से धुआं उठ रहा है और पूरा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। हांगकांग हॉस्पिटल अथॉरिटी के मुताबिक, स्थानीय समय सुबह 8 बजे तक 66 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 17 की हालत बेहद नाजुक और 24 गंभीर बनी हुई है।

'हर संभव मदद दें': चीनी प्रशासन को शी जिनपिंग का निर्देश

हांगकांग के ताई पो में लगी भीषण आग पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हांगकांग प्रशासन को 'ऑल-आउट एफर्ट' करते हुए आग बुझाने, हताहतों और नुकसान को कम करने के लिए हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।