पेंशन के लिए मरी हुई मां को बेटे ने इस तरह रखा जिंदा, उनका हुलिया बना तीन साल तक लेता रहा पेंशन

पैसों के लिए आदमी क्या कुछ कर सकता है, इसका उदाहरण हाल ही में इटली में देखने को मिला है। यहां सालों पहले मर चुकी मां की पेंशन लेने के लिए बेटे ने ऐसा स्वांग रचा कि हर कोई हैरान रह गया। अपने इस कारनामे से उसने कई साल तक मां की पेंशन ली और आराम से जीता रहा। जानिए पूरा मामला

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
यह अजीबो-गरीब मामला उत्तरी इटली के मंटुआ के पास बोर्गो वर्जिलियो में हुआ।

पैसों के लिए लोग किसी भी तरह का धोखा देने से नहीं चूकते हैं। ये फिल्मी कहानी नहीं, हकीकत है और इसी दुनिया में देखने को मिली है। ये मामला उत्तरी इटली का है, जहां एक आदमी ने अपनी मरी हुई मां को न सिर्फ पेंशन के लिए जिंदा रखा, बल्कि उसकी जगह आराम से पेंशन भी लेता रहा। पेंशन विभाग के लोगों ने शक होने पर उसकी जांच की और मामला साबित होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस स्कैंडल को स्थानीय मीडिया में ‘मिसेज डाउटफायर स्कैंडल’ नाम दिया गया है।

2022 में हो गई थी मां की मौत

यह अजीबो-गरीब मामला उत्तरी इटली के मंटुआ के पास बोर्गो वर्जिलियो में हुआ। यहां स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने एक 56 साल के आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। मिसेज डाउटफायर स्कैंडल तब सामने आया जब उस आदमी ने 2022 में अपनी मां की मौत के बावजूद उनकी आईडी रिन्यू करने की कोशिश की।

नर्स रह चुका था शख्स

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक यह शख्स पहले नर्स रह चुका था, लेकिन मौजूदा समय में बेरोजगार था। इस ने अपनी मां की मौत की रिपोर्ट करने के बजाय उनकी बॉडी घर के अंदर छिपा दी। बाद में अधिकारियों को लॉन्ड्री रूम में रखे एक स्लीपिंग बैग में उनकी लाश मिली। बताया जा रहा है कि महिला की मौत का सही कारण और समय पता लगाने के लिए पूरी ऑटोप्सी का आदेश दिया गया है।

मां के कपड़े और विंटेज ज्वेलरी पहनी


इटली के अखबार कोरिएरे डेला सेरा ने बताया कि इस शख्स ने अपनी मां को जिंदा रखने के लिए उसके पहनावे, बर्ताव और लुक को बेहद बारीकी से नकल किया। उसने 85 साल की अपनी मां जैसा दिखने के लिए विग, उसके कपड़े पहने, उनकी तरह लिपस्टिक और नेल पॉलिश लगाई और उनकी विन्टेज ज्वेलरी भी पहनी। शहर के मेयर फ्रांसेस्को अपोर्टी ने बताया कि उसने मां की आवाज अपनाने की भी कोशिश की, ‘लेकिन कभी-कभी पुरुषों वाली आवाज निकल जाती थी।’ मेयर अपोर्टी ने घटना को दुखद और बहुत ही अजीब कहा।

इस तरह खुला मामला

ये मामला तब खुला जब इस महीने की शुरुआत में महिला का आइडी कार्ड रिन्यू कराने के लिए एक निजी मुलाकात के दौरान, म्युनिसिपल कर्मचारी ने को उसकी पहनावे और बोल-चाल में पर शक हुआ। कर्मचारी ने बताया कि उस व्यक्ति की गर्दन बहुत मोटी लग रही थी, झुर्रियां अजीब लग रही थीं, और हाथों की स्किन एक बुजुर्ग महिला से मेल नहीं खा रही थी। क्लर्क ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की पुरानी तस्वीर को उस शख्स के साथ मिलाकर देखा, तो धोखे की पुष्टि हो गई।

बतौर पेंशन हर साल लिए 53000 यूरो

जांच करने वालों का कहना है कि इस धोखाधड़ी से आरोपी को हर साल लगभग 53,000 यूरो सर्वाइवर पेंशन बेनिफिट्स के तौर पर मिलते थे, साथ ही परिवार की प्रॉपर्टी से किराए की इनकम भी मिलती थी, जो सालाना लगभग 61,000 डॉलर होती थी। अधिकारी अब जांच कर रहे हैं कि क्या उसने फंड का इस्तेमाल जारी रखने के लिए और जालसाजी की थी।

शख्स पर लगे क्रिमिनल चार्ज

इस शख्स को गिरफ्तार कर कई क्रिमिनल चार्ज लगाए गए हैं। उस पर सरकार के खिलाफ धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, सरकारी कागजात में जालसाजी करना और लाश छिपाने के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि उसने कथित तौर पर मां के मृत शरीर के खराब होने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए सिरिंज की मदद से फ्लूइड निकाला।

China Train Accident: चीन में भीषण रेल हादसे में 11 श्रमिकों की मौत, भूकंपीय उपकरणों की टेस्टिंग कर रही ट्रेन ने ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों को कुचला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।