हांगकांग में सात हाई राइज बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत, अब भी कई फंसे होने की आशंका!

तेजी से फैलती आग ने बांस की मचान (स्कैफोल्डिंग) और इमारत की बाहरी दीवार पर लगी कंस्ट्रक्शन जालियों को चपेट में ले लिया, जिसके कारण आग के ऊंचे-ऊंचे शोलें और घना धुआं आसमान में उठने लगा। यह हादसा हांगकांग के न्यू टेरिटरीज में स्थित ताई पो जिले के एक आवासीय परिसर में हुआ

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:57 PM
Story continues below Advertisement
हांगकांग में सात हाई राइज बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत, अब भी कई फंसे होने की आशंका!

हांगकांग के एक हाउसिंह कॉम्प्लेक्स में सात हाई राइज अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग फैल गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और भी लोग अभी फंसे हुए हैं, शहर की फायर ब्रिगेड सर्विस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि नौ लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और चार अन्य लोगों को अस्पताल भेजा गया, जिनकी बाद में मृत्यु की पुष्टि हुई। कम से कम 15 अन्य घायल हुए हैं। लगभग 700 लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया गया है।

तेजी से फैलती आग ने बांस की मचान (स्कैफोल्डिंग) और इमारत की बाहरी दीवार पर लगी कंस्ट्रक्शन जालियों को चपेट में ले लिया, जिसके कारण आग के ऊंचे-ऊंचे शोलें और घना धुआं आसमान में उठने लगा। यह हादसा हांगकांग के न्यू टेरिटरीज में स्थित ताई पो जिले के एक आवासीय परिसर में हुआ। रिकॉर्ड के अनुसार, इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आठ इमारतें थीं, जिनमें लगभग 2,000 फ्लैट और करीब 4,800 लोग रहते थे।

घटना के वीडियो में दिखाई दिया कि पास-पास खड़ी कई इमारतें आग में घिरी हुई थीं। रात ढलते ही कई अपार्टमेंट्स की खिड़कियों से तेज लपटें और धुआं निकल रहा था। दमकलकर्मी ऊंचे लैडर ट्रकों से ऊपर चढ़कर आग पर पानी डालने की कोशिश कर रहे थे।


आग दोपहर के बीच में शुरू हुई और रात होते-होते अधिकारियों ने इसे लेवल-5 अलार्म, यानी सबसे गंभीर श्रेणी में अपग्रेड कर दिया। देर रात तक आग भड़कती रही।

दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए 128 फायर ट्रक और 57 एम्बुलेंस मौके पर भेजीं।

इस हादसे में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गर्मी से बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, फायर सर्विसेज विभाग के निदेशक एंडी योंग ने बताया।

पुलिस ने पहले बताया था कि उन्हें कई फोन कॉल आए हैं, जिनमें लोगों के इमारतों में फंसे होने की सूचना मिली, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

ताई पो डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के सदस्य लो हीउ-फंग ने स्थानीय टीवी चैनल TVB को बताया कि आग में फंसे ज्यादातर लोग बुज़ुर्ग होने की संभावना है।

जिले के अधिकारियों ने आग से बेघर हुए लोगों के लिए अस्थायी शेल्टर भी खोल दिए हैं।

एक निवासी, जिन्होंने केवल अपना उपनाम वू बताया, ने TVB से कहा, "मैंने अपनी संपत्ति के बारे में सोचना छोड़ दिया है। उसे इस तरह जलते देखना बहुत दुखद और निराशाजनक था।"

ताई पो हांगकांग के न्यू टेरिटरीज का एक उपनगरीय इलाका है, जो चीन के शेनझेन शहर की सीमा के पास स्थित है।

हांगकांग में निर्माण और मरम्मत कार्यों के दौरान बांस की मचान (स्कैफोल्डिंग) आमतौर पर इस्तेमाल की जाती है, हालांकि सरकार ने इस साल कहा था कि सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक परियोजनाओं में इसे धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।