Hawaii Volcano : हवाई के किलाउआ (Kilauea) ज्वालामुखी में फिर से बड़ा विस्फोट हुआ है। ज्वालामुखी से 400 फीट तक लावा फव्वारे उठते दिखे, जिससे आसपास के इलाकों में खौफ और अफरा-तफरी फैल गई है। लाइव स्ट्रीम में देखें—कहां तक पहुँची लावा की रफ्तार, कितनी आबादी प्रभावित है और क्या चेतावनी जारी की गई है।