Imran Khan Killed News: इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है? पूर्व पाकिस्तानी PM को लेकर सनसनीखेज दावा, PTI समर्थकों का प्रदर्शन

Imran Khan Death Rumours: प्रमुख अफगान मीडिया पोर्टल 'अफगानिस्तान टाइम्स' ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान की जेल के अंदर हत्या कर दी गई है। इस खबर से उनके समर्थकों में भारी गुस्सा फैल गया है। पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
'सेना ने पाकिस्तान का ग्लोबल रुतबा बढ़ाया'

Imran Khan Death Rumours: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर अफगानिस्तान की मीडिया ने बुधवार (26 नवंबर) को सनसनीखेज दावा किया। अफगान मीडिया ने दावा किया है कि इमरान खान की रावलपिंडी की अदियाला जेल में कथित तौर पर हत्या कर दी गई। इमरान खान की मौत की खबर से पाकिस्तान समेत दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार या उसकी मिलिट्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से खबर को गलत बताते हुए कहा है कि इमरान खान जिंदा हैं।

इससे पहले भी इस साल मई में भी इमरान खान की मौत का दावा करने वाली ऐसी ही मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं। हालांकि, वे रिपोर्ट्स झूठी निकलीं। मंगलवार को इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हजारों समर्थक जेल के बाहर जमा हो गए। उन्होंने अधिकारियों से अपने नेता की हेल्थ के बारे में जानकारी देने की मांग की। खबरों के मुताबिक, जेल में बंद इमरान से उनके परिजन पिछले तीन सप्ताह से मुलाकात नहीं कर पाए हैं। इसके चलते ऐसे कयासों को हवा मिल रही है।

परिजनों ने हमले का लगाया आरोप


परिजनों का आरोप है कि जेल में इमरान खान पर हमला किया गया है। 'अफगानिस्तान टाइम्स' ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा, "पाकिस्तान के एक भरोसेमंद सोर्स ने अफगानिस्तान टाइम्स को बताया कि PTI चेयरमैन इमरान खान की कथित तौर पर रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई है। उनकी बॉडी को जेल से बाहर ले जाया गया है।" खान की जेल में मौत की अफवाहों के बीच उनकी तीन बहनों ने दावा किया है कि जेल में बंद PTI प्रमुख से मिलने की मांग करने पर पुलिस ने उन पर हमला किया।

इमरान की बहनों पर पुलिस का हमला

खान की बहनों नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान ने दावा किया है कि पुलिस ने उन पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों के साथ तब हमला किया, जब वे अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हुए थे। वे अधिकारियों से पूर्व PM से मिलने की मांग कर रहे थे। खान 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं। खान की बहनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें तीन हफ्ते से ज्यादा समय से अपने भाई से मिलने नहीं दिया गया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान खान की बहनों के साथ बदसलूकी की गई।

इमरान खान की पार्टी PTI ने कहा कि उनकी बहनें और सपोर्टर जेल के बाहर बैठे थे। तभी पुलिस वाले उन पर हमला बोल दिए। उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। पुलिस वालों ने कहा कि इमरान खान से मिलने की कोशिश करना उनका जुर्म है। पार्टी ने अदियाला जेल के बाहर खान की बहनों और सपोर्टर्स पर पुलिस के बुरी तरह हमले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।

पिछले महीने पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर पाकिस्तान को ताकत के दम पर 'हार्ड स्टेट' बनाने का आरोप लगाया था। 73 साल के इमरान कई मामलों में दो साल से अधिक समय से जेल में हैं। PTI के मुख्य संरक्षक खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं।

इमरान से मिलने पर रोक

सरकार ने एक महीने से ज्यादा समय से मुलाकातों पर बिना बताए रोक लगा दी है। जबकि सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबरें तेजी से फैल रही हैं। PTI के मुताबिक, खान पूरी तरह से आइसोलेशन और अकेले में रखे गए हैं। उनकी लीगल टीम से जुड़े एक वकील ने मीडिया को बताया कि किताबें, जरूरी चीजें और उनके वकीलों तक उनकी पहुंच भी रोकी जा रही है।

खालिद यूसुफ चौधरी ने कहा, "यहां जंगल का कानून चलता है, जहां सिर्फ राज करने वाले जानवर के ही अधिकार होते हैं। किसी और के पास कोई अधिकार नहीं है।" यहां तक ​​कि खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को भी खान से मिलने नहीं दिया गया। अफरीदी ने जेल में उनसे मिलने की लगातार सात कोशिशें कीं। लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें मिलने से मना कर दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।