Pakistan News: 'सेना ने पाकिस्तान का ग्लोबल रुतबा बढ़ाया'; आसिम मुनीर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर फिर किया फर्जी दावा

Pakistan News: पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने दावा किया कि इस्लामाबाद का ग्लोबल रुतबा बढ़ा है। जनरल हेडक्वार्टर्स (GHQ) में आयोजित एक इवेंट में मुनीर ने कहा कि मरका-ए-हक के दौरान उनकी सेना ने जो प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट दिखाया। उसने देश को दुनिया के मैप पर ला खड़ा किया

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
Asim Munir News: आसिम मुनीर फिर एक बार पाकिस्तानी सेना के कसीदे पढ़ते दिखाई दिए

Pakistan News: पाकिस्तान के सेना चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने बुधवार (26 नवंबर) को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अपने देश की तथाकथित 'अचीवमेंट्स' के बारे में एक और बेतुका बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि इससे इस्लामाबाद का ग्लोबल रुतबा बढ़ा। जनरल हेडक्वार्टर्स (GHQ) में आयोजित एक इवेंट में मुनीर ने कहा कि मरका-ए-हक के दौरान उनकी सेना ने जो प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट दिखाया। उसने देश को दुनिया के मैप पर ला खड़ा किया।

'मरका-ए-हक' एक शब्द है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना भारत के साथ 22 अप्रैल के पहलगाम हमले से लेकर 10 मई तक के संघर्ष के समय को बताने के लिए करती है। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में एक अहम देश है। यह कमेंट उनकी पहले की बातों जैसा ही है, जो उन्होंने पहलगाम हमले से पहले अप्रैल में की थीं। इस भाषण में उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच धार्मिक भेदभाव का जिक्र किया था।

हालांकि, भाषण की पाकिस्तान में ही काफी आलोचना हुई थी। इसी बयान को पहलगाम हमले का सीधा कारण माना गया था। पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने कहा कि उनके देश की ताकत "राष्ट्रीय एकता" में है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने दुश्मनों के "नापाक इरादों" को हरा देगा। मुनीर का यह कमेंट पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से मई में भारत के साथ हुई मिलिट्री तनातनी को "जीत" और "अचीवमेंट" के तौर पर दिखाने की एक और कोशिश थी।


पहलगाम हमले के बदले में पड़ोसी देश में 9 आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले के बाद मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक जोरदार मिलिट्री लड़ाई हुई थी। भारत की तरफ से पाकिस्तान में खास एयरबेस पर किए गए बड़े हमलों के बाद DGMO को अपने भारतीय काउंटरपार्ट से बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा। तब 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर राजी हुए।

लेकिन, पाकिस्तान ने मिलिट्री बढ़त को जीत की तरह दिखाया। इसके बाद मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट कर दिया गया। ये पाकिस्तानी सेना में सबसे ऊंचा पद है। तब से उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार में अपना असर बढ़ाया है। कई ग्लोबल मीटिंग में पाक को रिप्रेजेंट किया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस्लामाबाद के वाशिंगटन के साथ रिश्ते बेहतर करने के लिए उन्होंने अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से लंच पर भी मुलाकात की।

इससे पहले मुनीर ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के सामने पाकिस्तानी सेना के कसीदे पढ़ते दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की सेना अल्लाह की फौज के रूप में है। जब मुस्लिम अल्लाह पर भरोसा करते हैं तो दुश्मर पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल बनकर उनपर टूट पड़ती है। मुनीर ने यह भी कहा कि अगर इसके बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध किया तो इसका जबाव कड़ा दिया जाएगा।

पाकिस्तानी सेना चीफ ने कहा, "भारत के साथ युद्ध में अल्लाह ने हमें अपना सिर ऊंचा रखने में मदद की। जब मुसलमान अपने अल्लाह पर भरोसा करता है तो दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी मिसाइल में बदल जाती है।" उन्होंने आगे कहा, "हम अल्लाह के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। अल्लाह की मदद से ही पाकिस्तान ने अपने दुश्मन का मुकाबला किया। पाकिस्तान की सेना अल्लाह की ही फौज है, हमारे सैनिक अल्लाह के नाम पर दुश्मन से लड़ते हैं।"

ये भी पढ़ें- Imran Khan Killed News: इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है? पूर्व पाकिस्तानी PM को लेकर सनसनीखेज दावा, PTI समर्थकों का प्रदर्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।