New Labour Codes: 21 नवंबर 2025 से लागू हुए नए लेबर कोड में स्थायी और फिक्स्ड-टर्म दोनों तरह के कर्मचारियों के लिए कई फायदे जोड़े गए हैं। इन्हीं में से एक है Re-skilling Fund। इसका मकसद उन कर्मचारियों की मदद करना है, जिन्हें कंपनी की जरूरत कम होने पर रिट्रेंच (Retrench) किया जाता है। रिट्रेंच का मतलब होता है- किसी कर्मचारी की नौकरी को कंपनी की जरूरतों में बदलाव, खर्च कम करने, री-स्ट्रक्चरिंग, टेक्नोलॉजी बदलने, या डिपार्टमेंट छोटा करने की वजह से खत्म करना।
